यहा लोग अपने हाथो से पेड़ों को पहनाते है स्वेटर।

ठंड आते ही लोगों के स्वेटर-जैकेट निकल आते हैं. कई लोग तो अपने पालतू जानवरों या फिर आवारा पशुओं को भी स्वेटर पहना देते हैं. पर क्या आपने कभी किसी को पेड़ों को स्वेटर पहनाते देखा है.

इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग पेड़ों को स्वेटर पहनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. ये लोग कहां के हैं, ये तो हम आपको बता दे रहे हैं, पर ये ऐसा क्यों करते हैं वो अहम बात है और ये बात आपके दिलों को छू लेगी.

इंस्टाग्राम अकाउंट @seoul.southkorea पर साउथ कोरिया से जुड़ी रोचक बातें ओर उसके वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें लोग पेड़ों को ऊनी कपड़े पहनाते नजर आ रहे हैं. इन स्वेटरों को लोग खुद से अपने घरों से सिलकर लाते हैं. अब तक तो आप समझ गए होंगे कि ये नजारा साउथ कोरिया का है. यहां पर पेड़ों को स्वेटर पहुंचाना आम बात है. ये काम एक संस्था के लोग सियोल में कर रहे हैं.

Leave a Comment