शादी से पहले अंबानी की बहु के घर हुई खास पूजा, शादी से पहले ही दुल्हन बनी राधिका।

नाक में महाराष्ट्रीय नथ माथे पर लाल बिंदी और बालों में टीका शादी से पहले दुल्हन की तरह सजी राधिका बेटी की विदाई से पहले शैला और वरेन मर्चेंट ने करवाई गृह शांति पूजा मुकेश और नीता अंबानी के अंगना में बेटे की शादी का जश्न जारी है अनंत और राधिका के शुभ विवाह की शुभ घड़ियां आने में अभी कुछ दिन बाकी हैं लेकिन इनकी शादी से पहले की शुभ रस्मों का जश्न जोरशोर से चल रहा है।

अभी तक एंटीलिया में ही सारी प्रीवेडिंग रस्मों को निभाया जा रहा था तो बीते दिन राधिका के मायके में भी उनकी शादी की रस्मों की धूम देखने को मिली जी हां वीरेन मर्चेंट और शैला मर्चेंट ने लाडली की विदाई करने से पहले अपने घर में एक गृह शांति पूजा का आयोजन किया था खास बात यह रही कि इस पूजा में पूरा अंबानी परिवार भी शामिल रहा जिसकी कुछ इनसाइड झलकियां भी सामने आ गई हैं।

जिनमें अंबानी और मर्चेंट परिवार एक साथ मिलकर जश्न मनाता नजर आ रहा है हालांकि इस गृह शांति पूजा में मुकेश और नीता अंबानी की होने वाली छोटी बहू का सुंदर सलोना लुक लोगों का दिल चुरा ले गया है आखिर नाक में नथ बालों में टीका और माथे पर लाल बिंदिया लगाए दुल्हन की तरह जो सजी थी राधिका मायके में हुई गृह शांति पूजा के लिए राधिका ने गोल्डन कलर के बॉर्डर वाली वाइट साउथ इंडियन साड़ी पहनी थी उन्होंने अपने इस लुक को मिनिमल मेकअप और गोल्ड की ज्वेलरी से पूरा किया था हालांकि राधिका के इस लुक की हाईलाइट रही नाक में पहनी हुई महाराष्ट्रीय नथ इसके साथ माथे पर लाल बिंदी लगाए हुए आनंद की होने वाली दुल्हन बेहद खूबसूरत लग रही थी राधिका की बहन अंजलि मर्चेंट और मां शैला मर्चेंट की झलक भी सामने आई है।

बहन की शादी के इस फंक्शन में अंजलि मर्चेंट रेड कलर की बांधनी साड़ी पहने सजी हुई थी हैवी गहनों के साथ अंजलि बेहद खूबसूरत लगी तो वहीं राधिका की मॉम चैला मर्चेंट भी इस मौके पर किसी रॉयल क्वीन की तरह गोल्डन हैवी साड़ी में सजी हुई नजर आई इन तस्वीरों में अंजलि और शैला को राधिका की आरती उतारते हुए देखा जा सकता है वहीं राधिका खिलखिलाती नजर आ रही हैं राधिका के चेहरे पर छाई बड़ी सी स्माइल ने उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा दिए हैं गृह शांति पूजा का हिस्सा अंबानी परिवार भी बना तस्वीरों में दोनों समधन यानी नीता अंबानी और शैला मर्चेंट मेहमानों के साथ पोज देती दिख रही हैं।

तो यहां आप होने वाले दूल्हे राजा आनंद को देख सकते हैं इस फोटो में राधिका अपने दोस्तों के साथ पोस्ट देती दिख रही हैं और यह है अंबानी और मर्चेंट्स की बिग हैप्पी फैमिली फोटो तस्वीरों में अंबानी और मर्चेंट परिवार के सभी सदस्य एक साथ हैप्पी पोस्ट देते दिख रहे हैं सबसे खास बात तो यह है कि राधिका अपनी होने वाली दादी सास और नानी सास के साथ बैठी नजर आ रही है।

Leave a Comment