टॉम होलेंड और जेंडा ने की सगाई, रिंग की कीमत से उड़ जाएंगे होश।

पिछले दिनों गोल्डन ग्लोबल अवार्ड को लेकर काफी चर्चा रही जो कि लॉस एंजलिस में हुआ था इस दौरान लोगों की नजरें अवार्ड पर तो थी ही लेकिन एक और वजह से यह फंक्शन लोगों के बीच चर्चा में बना रहा जो कि हॉलीवुड एक्ट्रेस जन डाया है.

दरअसल जब अवार्ड फंक्शन के दौरान जें डाया रेड कार्पेट पर आई तो लोगों की नजरें उनकी डायमंड रिंग पर गई जिसके बाद उनके और स्पाइडरमैन एक्टर टॉम हॉलैंड की सगाई की खबरें चर्चा में आ गई गोल्डन ग्लोबल अवार्ड में जेंडा को बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट किया गया था इस दौरान एक्ट्रेस ऑरेंज ड्रेस में नजर आई थी फंक्शन की फोटो जब लोगों ने देखी तो जेंडा और टॉम की सगाई की अफवाहें तेज होने लगी हालांकि रिपोर्ट्स की माने तो इन अफवाहों को सही बताया है जंडा और टॉम एक दूसरे को साल 2021 से डेट कर रहे हैं दोनों को कपल के तौर पर लोग काफी पसंद भी करते हैं.

वहीं रिपोर्ट्स की माने तो इस क्रिसमस के मौके पर टॉम ने जंडा को प्रपोज किया है जिसमें बताया जा रहा है कि अमेरिका में जेंडा के फैमिली होम में एक्टर ने घुटनों पर बैठकर उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया है इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि टॉम ने इंगेजमेंट के लिए बहुत बड़ा शो प्लान नहीं किया था.

लेकिन वह काफी प्राइवेट और रोमांटिक था सूत्रों की माने तो इस मौके पर दोनों की फैमिली वहां मौजूद नहीं थी केवल उन दोनों ने ही इस खूबसूरत पल को साथ में शेयर किया है इतना ही नहीं बल्कि अवार्ड फंक्शन के दौरान जेंडा का टैटू भी रिवील हो गया जो कि टॉम के नाम का इं सेशल है अपनी रिंग शो ऑफ करते भी नजर आए वहीं खबरों की माने तो जेंडा की इंगेजमेंट रिंग की कीमत 1.71 करोड़ है जो कि बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय के रिंग से तीन गुना महंगी है वहीं बताया जा रहा है कि टॉम और जंडा फिलहाल शादी की प्लानिंग नहीं कर रहे हैं क्योंकि दोनों के पास कई प्रोजेक्ट और कमिटमेंट है सगाई की इस खबर के आने के बाद दोनों के फैंस काफी खुश है।

Leave a Comment