दोस्तों हाल ही में टी सीरीज के सहलक कृष्ण कुमार की बेटी तिशा कुमार का निधन हुआ।जिससे टी सीरीज फैमिली के साथ-साथ पूरा बॉलीवुड सदमे में है गौरतलब कि कृष्ण कुमार टी सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार के छोटे भाई हैं कृष्ण कुमार इंडियन सिनेमा के बड़े फिल्म निर्माता हैं हाल ही में उन्होंने फिल्म एनिमल भी प्रोड्यूस की थी जिसके प्रमोशन के दौरान आखिरी बार उनकी बेटी तिशा कुमार भी दिखाई दी थी।
गौरतलब हो कि कृष्ण कुमार की इकलौती संतान तिशा कुमार की हाल ही में के कारण निधन हो गया। तिशा कुमार काफी समय से पीड़ित थी और उनका इलाज जर्मनी में चल रहा था और वहीं उनकी हो गई आपको जानकर हैरानी होगी कि तिशा कुमार करोड़ों नहीं बल्कि अरबों रुपए की इकलौती वारिस थी।
आपको बताते चले कि टी सीरीज फैमिली इंडिया के 200 सबसे अमीर लोगों की सूची में शामिल है टी सीरीज को शुरू करने वाले गुलशन कुमार एक जूस की दुकान से कैसेट की दुनिया में आए थे और उन्होंने धीरे-धीरे इंडिया के सबसे बड़े फिल्म निर्माताओं की सूची में अपनी जगह बना ली थी।
गौरतलब की एक रिपोर्ट के अनुसार टी सीरीज फैमिली की कुल नेटवर्थ करीब करोड़ के आसपास है ऐसे में अगर देखा जाए तो कृष्ण कुमार कम से कम आदि संपत्ति के मालिक हुए और इस नाते उनकी दिवंगत बेटी कम से कम 5000 करोड़ रुपए की वारिस तो थी ही फिलहाल तिशा कुमार का निधन हो गया है उनकी फैमिली इस दर्द से उभरने का प्रयास कर रही है।