स्त्री टू फिल्म की सक्सेस के बाद अब मेकर्स एक और फिल्म के साथ धमाका करने वाले हैं स्त्री टू के मेकर्स ने कुछ समय पहले नई फिल्म थामा की चर्चा की थी और अब फाइनल कास्ट के साथ इसका ऐलान कर दिया है दिलचस्प बात यह है कि थामा दिनेश विजन के कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है इस बस की पिछली सभी फिल्में स्त्री स्त्री टू भेड़िया और मुंजा सुपरहिट रही हैं और अब थामा आ रही है इससे मुंजा के डायरेक्टर और आदित्य सरपद्य करेंगे थामा में आयुष्मान खुराना रश्मिका मंदाना परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी होंगे।
यह फिल्म साल 2025 में दिवाली पर रिलीज होगी मेकर्स ने थामा का टीजर शेयर करके लिखा है दिनेश विजन के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स को एक लव स्टोरी की जरूरत थी पर बदकिस्मती से खून खराबे भरी वीडियो में आयुष्मान खुराना का नाम खून से लिखा नजर आ रहा है और बैकग्राउंड में उल्लू की डरावनी आवाज सुनाई दे रही है फिल्म आयुष्मान नर पिशाच बने हैं जो खून चूसता है एक दिन पहले ही आयुष्मान ने वैंपायर का फिल्टर लगाकर अपने लुक फिल्म्स के दिनेश विजन ने स्त्री टू के ट्रेलर लॉन्च पर इस फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म थामा का ऐलान कर दिया था दिनेश विजन से पूछा गया था कि हॉरर कॉमेडी फ्रेंचाइजी में अब आगे क्या होगा तो उन्होंने बताया था कि अगली फिल्म थामा होगी।
हालांकि दिनेश भजन ने फिल्म के बारे में कोई और डिटेल शेयर नहीं की थी अगर याद हो तो स्त्री टू के आखिरी में वरुण धमन के किरदार से जरूर नई फिल्म को लेकर थोड़ा इशारा दिया था जब जना वरुण के किरदार से दिल्ली आने की बात करता है तो बोलते हैं कि वो दिल्ली ना जाए क्योंकि अब नर पिशाच का आतंक है।
हालांकि यह पता नहीं चल पाया था कि थामा उसी स्टोरी लाइन की कहानी है या फिर वह कोई और फिल्म का हिंट था अब थामा के अनाउंसमेंट के बाद से श्रद्धा कपूर के फैंस को कुछ खास खुशी नहीं है क्योंकि इस फिल्म में श्रद्धा कपूर की रश्मी का मंदाना ने ले ली है।
अब जब से ी टू फिल्म रिलीज हुई है आप सबको पता होगा कि श्रद्धा कपूर की फैन फॉलोइंग कितनी ज्यादा बड़ी है तो वहां जहां भी जाती हैं वह वहां फैंस की भीड़ उन्हें घेर लेती है श्रद्धा कपूर इस वक्त इंडिया की टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल है वेल इस वक्त थामा फिल्म की चर्चा है जिसमें आयुष्मान और रश्मिका मंदाना लीड रोल में होंगे और हो सकता है कि श्रद्धा कपूर का कैमियो रोल भी हो।