31 की उम्र में दुल्हन बनेंगी तेजस्वी प्रकाश शादी की चर्चाओं के बीच सुनाया शॉकिंग फरमान चुटकियों में तोड़े पंजाबी मुंडे करण के अरमान सामने आया तेजा का शॉकिंग वेडिंग प्लान जी हां अपनी शादी की खबरों के बीच टीवी की तेजा यानी के एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने ऐसा खुलासा किया है जिसे सुनकर लोग हैरान भी हो रहे हैं और करण कुंदरा के लिए अफसोस भी जता रहे हैं.
आखिर तेजस्वी प्रकाश ने अपनी शादी को लेकर कुछ ऐसा कहा है जो करण के लिए किसी धमाके से कम नहीं है तेजस्वी ने अपनी शादी को लेकर चल रही प्लानिंग पर बात की है जिसे सुनकर आप भी कहेंगे कि तेजा ने अपने 9 साल बड़े बॉयफ्रेंड करण कुंदरा के अरमानों को चकनाचूर करने का पूरा पूरा प्लान बना लिया है दरअसल तेजस्वी प्रकाश अपनी शादी में कोई तामझाम नहीं रखना चाहती हैं वो ग्रैंड ले पर शादी करने की बजाय बेहद सादगी से कोर्ट मैरिज करना चाहती हैं और इस बात का खुलासा खुद तेजा ने अपने शो मास्टर शेफ के हालिया एपिसोड में किया है.
दरअसल हाल ही में हिना खान अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल के साथ सेलिब्रिटी मास्टर शेफ शो में आई थी जहां उन्होंने अपनी शादी का मैनू डिसाइड किया इसी दौरान बातों ही बातों में करण और तेजस्वी की शादी का जिक्र भी छिड़ गया जब फरहा खान ने तेजस्वी से उनके वेडिंग प्लान के बारे में पूछ लिया तब तेजस्वी ने साफ कहा कि वह बेहद सिंपल शादी करना चाहती हैं और अपनी वेडिंग पर ज्यादा खर्चा भी नहीं करना चाहती इसके साथ ही तेजस्वी ने ऐसा फैसला लेने की वजह भी बताई है.
अपने वेडिंग प्लान के बारे में बात करते हुए तेजा ने कहा कि करण पंजाबी है और मैं महाराष्ट्रीयन शादी को लेकर मुझे बड़ा तामझाम नहीं चाहिए मुझे नॉर्मल कोर्ट मैरिज करने से भी कोई परेशानी नहीं है हम लोग फिर घूमेंगे फिरेंगे मौज करेंगे यानी शादी को लेकर तेजा के इरादे बकल साफ है सादी सी शादी यानी बिल्कुल लो बजट और विदाउट ज्यादा खर्चा अब खुद ही सोचिए करण कुंदरा ठहरे पंजाबी मुंडा पंजाबी शादी बिना तामझाम के कहां पूरी होती है.
जब तक लविश अंदाज में शादी का जश्न ना मनाया जाए तब तक शादी वाली फील ही नहीं आती है और यहां करण कुंदरा के अरमानों से उलट तेजस्वी सादी सी कोर्ट मैरिज करने का प्लान बनाए बैठी हैं जिसे सुनने के बाद फैंस यही बोल रहे हैं कि तेजस्वी ने करण के दिल के अरमानों पर पानी फेर दिया है आपको बता दें कि करण कुंदरा और तेजस्वी लंबे वक्त से डेटिंग कर रहे हैं दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत 2021 में आए बिग बॉस 15 के दौरान हुई थी खुद तेजा ने खुलासा किया है कि शो में होली सेलिब्रेशन के दौरान दोनों के दिल पहली बार एक दूसरे के लिए धड़के थे जिसके बाद से ही दोनों का प्यार तेजी से परवान चढ़ा था कहा जा रहा है कि 31 की हो चुकी तेजस्वी इस साल खुद से 9 साल बड़े बॉयफ्रेंड करण कुदरा के साथ