साल 2024 में कई सितारों ने शादी रचाई. टीवी की एक एक्ट्रेस ही साल के अलविदा कहने से पहले बॉयफ्रेंड संग सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध गई हैं. य़े एक्ट्रेस कोई और नहीं सावधान इंडिया फेम तन्वी मल्हार हैं. तन्वी ने परिवार और क्लोज फ्रेंड्स की मौजूदगी में गुपचुप शादी रचाई है.
मुस्कुराने की वजह तुम हो” से पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस तन्वी मल्हारा ने एक ग्रैंड सेरेमनी में अपने बॉयफ्रेंड प्रथम मेहता से शादी की. न्यूली वेड कपल ने अपनी शादी की ड्रीम तस्वीरें भी शेयर की हैं जिन्होंने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी हैं.


तन्वी के पति और फोटोग्राफी के टैलेंटेड डायरेक्टर प्रथम मेहता ने “स्कैम 1992” और “मॉडर्न लव” जैसे प्रोजेक्ट्स में काम किया है.तन्वी ने अपनी शादी में मैरून कलर का हैवी एम्बेलिश्ड लहगा पहना था. इसके साथ उन्होंने मैचिग का ब्लाउज पेयर किया था और सिर पर नेट का दुपट्टा लिया हुआ था. मांग टीका और नेकलेट के साथ तन्वी ने अपना ब्राइडल लुक कंप्लीट किया था.
तन्वी और उनके दूल्हे ने एक से बढ़कर एक पोज देकर तस्वीरें क्लिक कराई हैं.तन्वी दुल्हन के लिबास में काफी खूबसूरत दिख रही हैं वहीं उनके दूल्हे मिया प्रथम भी व्हाइट शेरवानी में जंच रहे हैं.तन्वी ने अपनी शादी में मैरून कलर का हैवी एम्बेलिश्ड लहगा पहना था. इसके साथ उन्होंने मैचिग का ब्लाउज पेयर किया था और सिर पर नेट का दुपट्टा लिया हुआ था. मांग टीका और नेकलेट के साथ तन्वी ने अपना ब्राइडल लुक कंप्लीट किया था.

ब्राइडल एंट्री के समय तन्वी काफी इमोशनल नजर आ रही हैं.इस तस्वीर में तन्वी अपने दूल्हे मिया के साथ नजर आ रही हैं और थोड़ा इमोशल भी दिख रही हैं..इस तस्वीर में प्रथम अपनी दुल्हन तन्वी का हाथ थामे हुए जन्म-जन्म साथ निभाने का वादा करते दिख रहे हैं.
