बॉलीवुड स्टार्स जिन्हे शूटिंग के दौरान मिले असली तमाचे।

पद्मावत फिल्म में रणवीर सिंह ने अलाउद्दीन खिलजी के रोल को निभाने के लिए एक दो नहीं बल्कि पूरे 24 थप्पड़ खाए थे इसके पीछे एक दिलचस्प किस्सा है दरअसल फिल्म पद्मावत का एक सीन है जिसमें रजा मुराद रणवीर सिंह को मारते हैं अगर आपने फिल्म देखी होगी तो वह सीन आपको शायद याद होगा।

लेकिन रणवीर सिंह को उस सीन के चक्कर में 24 थप्पड़ खाने पड़े थे डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को सीन परफेक्ट नहीं लग रहा था तो उन्होंने बार-बार रिटेक करवाए 24 रिटेक के बाद डायरेक्टर को थप्पड़ वाला सीन परफेक्ट लगा इस तरह एक सीन करने के लिए रणवीर सिंह को रजा मुराद से कई खाने पड़े थे बॉलीवुड में गदर मचाने वाले सनी पाजी और सोहा अली खान ने जब एक साथ फिल्म घायल वंस अगेन में काम किया था।

उस वक्त दोनों की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भले ही कमाल ना दिखा पाई हो लेकिन इसकी शूटिंग में दोनों के बीच कुछ ऐसा हुआ था जो दोनों कभी नहीं भूल पाएंगे एबीपी न्यूज़ की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस किस्से को करीना की ननद ने एक बार कपिल शर्मा के शो पर शेयर किया था उन्होंने बताया था कि फिल्म में एक ऐसा सीन होता है जहां मुझे सनी को जोरदार थप्पड़ मारना होता है लेकिन शूट के वक्त में इस कदर किरदार में घुस गई कि मैंने सच में सनी को जोर से तमाचा जड़ दिया मेरे ऐसे करने से सेट पर मौजूद सभी लोग काफी है हैरान रह गए थे मांग और मुझे घूरने लगे जिसके बाद सनी देओल ने उस स्थिति को संभाला और सभी को काम पर वापस भेजा।

आलिया भट्ट के पति देव को अनुष्का शर्मा ने तीन लगाए थे दरअसल यह किस्सा उस वक्त का है जब अनुष्का और रणवीर कपूर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल की शूटिंग कर रहे थे इस फिल्म में दोनों की बेहतरीन केमिस्ट्री ने लोगों को दीवाना बना दिया था लेकिन एक बार सेट पर कुछ ऐसा हुआ था कि रणवीर अनुष्का पर बुरी तरह से भड़क गए थे इस बात का खुलासा खुद अनुष्का शर्मा ने ही एक इंटरव्यू के दौरान किया था रिपोर्टेड उन्होंने बताया था कि फिल्म के एक सीन में मुझे रणबीर को थप्पड़ मारना था उस सीन को हमें तीन बार शूट करना पड़ा और ऐसे में मैंने रणबीर को तीन जोरदार जड़े थे जिसकी वजह से वह बुरी तरह नाराज हो गए ।

तापसी पनू को एक नहीं दो नहीं पूरे सात पड़ चुके हैं वो भी फिल्म थप्पड़ की शूटिंग के वक्त और इस बात का खुलासा खुद तापसी ने किया था रिपोर्टेड उन्होंने कहा कि मेरे कोस्टार पावेल इस बात से घबराया हुआ था कि उसे मुझे जोर से थप्पड़ मारना है वो इतना ज्यादा डरा हुआ और बेचैन था कि उसे मानसिक तौर पर इस शॉट के लिए तैयार होने में दो दिन लग गए मुझे इस शॉट को परफेक्ट करने में काफी रीटेक लग गए फिल्म में केवल एक ही दिखाया गया।

लेकिन इस शॉट को पूरा करने में मुझे मुझे सात थप्पड़ यानी सात रिटेक लगे मुझे लगता है कि मैंने पूरी फिल्म में इतने रिटेक नहीं दिए हैं अनिल कपूर के बारे में किस्सा सुन आपको 440 वोल्ट का झटका लग सकता है क्योंकि उन्हें जैकी श्रॉफ ने 17 जड़े थे दरअसल हुआ कुछ यूं था कि विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म परिंदा की शूटिंग के दौरान एक सीन शूट किया जा रहा था जिसमें जैकी को अनिल कपूर को था जैकी ने भी और डायरेक्टर ने सीन को झट से ओके कर दिया लेकिन अनिल कपूर को मजा नहीं आया और उन्होंने जैकी को कहा क्या प्यार से मार रहे हो जोर से मारो और शॉट फिर से शूट करवाया फिर क्या था जैकी ने उनकी बात तो मानी लेकिन एक नहीं बल्कि 17 बार जोरदार तमाचे जड़ दिए जिससे अगले दिन अनिल कपूर का चेहरा सूझ गया।

बहरहाल इस फिल्म में दोनों ही एक्टर्स के काम की खूब तारीफ हुई थी फिल्म में माधुरी दीक्षित भी अहम रोल में थी अमिताभ बच्चन का नाम इस लिस्ट में देखने के बाद आप हैरान हो गए होंगे।

दरअसल अमिताभ बच्चन जब इंडस्ट्री में खुद को पहचान दिलाने के लिए संघर्ष कर रहे थे उस वक्त वहीदा रहमान के लिए लोगों की दीवानगी किसी से कम नहीं थी और यह किस्सा है साल 1971 की फिल्म रेशमा और शेरा का शूटिंग के दौरान हसीन अदाकारा वहीदा को एक सीन के लिए बिग बी को नकली थप्पड़ मारना था तो शूटिंग शुरू होने से पहले उन्होंने उन्हें सचित करते हुए कहा तैयार रहना मैं आपको जोरदार थप्पड़ लगाने वाली हूं अमिताभ बच्चन को लगा कि शायद वह मजाक कर रही है लेकिन एक्शन सुनते ही उन्होंने गलती से उन्हें असल जोरदार थप्पड़ जड़ दिया बताया जाता है वह उन्हें बहुत तेज लगा जिसे देखकर सेट पर मौजूद हर कोई हैरान हो गया गोविंदा को भी सेट पर सबके सामने थप्पड़ पड़ चुका है।

दरअसल एकदम दा गोविंदा सेट पर लेट आए थे वह भी नौ घंटा जिसकी वजह से उनके कोस्टार ने उन पर हाथ उठा दिया था और वह कोई और नहीं बल्कि अमरीश पूरी थे जिन्होंने अपनी जिंदगी में ना जाने कितनी फिल्मों में विलन का किरदार अदा किया है फिल्म मवाली की शूटिंग के दौरान शक्ति कपूर को एक नहीं बल्कि तीन थप्पड़ पड़े थे जिसके बाद उन्होंने बॉलीवुड छोड़ने का मन बना लिया था लेकिन वीरू देवगन की सलाह पर उन्होंने अपना फैसला वापस ले लिया।

Leave a Comment