एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का X अकाउंट हुआ बंद, इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर बताई वजह।

स्वरा भास्कर जानी-मानी एक्ट्रेस है अपनी फिल्मों से ज्यादा स्वरा अपने पोस्ट और बयानों के लिए जानी जाती है पॉलिटिक्स हो या देश में चल रहे विवाद स्वरा हमेशा सोशल मीडिया पर अपनी बात खुलकर रखती है अब उनके हाल ही में किए गए एक पोस्ट की वजह से उनका twitter’s पेंड कर दिया गया है स्वरा ने खुद बताया कि उनके पोस्ट पर कॉपीराइट उल्लंघन की वार्निंग आई और फिर उनका एक्स अकाउंट परमानेंटली कर दिया गया.

स्वरा ने अपने पर उल्लंघन की बात बताई गई है जिसके आधार पर मेरा एक्स अकाउंट लॉक कर दिया गया है अब मैं उसे एक्सेस नहीं कर पा रही हूं अब आपकी टीम की तरफ से मेरे अकाउंट को परमानेंटली सस्पेंड कर दिया गया है एक पोस्ट ऑरेंज बैकग्राउंड में है जिसमें हिंदी देवनागरी में लिखा है है गांधी हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल जिंदा हैं यह एक बहुत पॉपुलर स्लोगन है जो भारत के प्रोग्रेसिव मूवमेंट को दिखाती है इसमें कुछ भी जैसा नहीं है दूसरी फोटो मेरे बच्चे की है जिसके फेस पर भारत का झंडा लगा है और पोस्ट में लिखा है हैप्पी रिपब्लिक डे ये कैसे का उल्लंघन हो सकता है मेरे बच्चे का किसके पास होगा ये दोनों शिकायतें की किसी भी कानूनी परिभाषा या किसी भी तर्क या तार्किक समझ से बाहर और हास्यस्पद हैं.

यदि यह ट्वीट बड़े पैमाने पर रिपोर्ट किए गए हैं तो उनका उद्देश्य यूजर को परेशान करना है इसका उद्देश्य मेरी बोलने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को दबाना है प्लीज इसका रिव्यू करें और अपने निर्णय को वापस ले खैर स्वरा लंबे वक्त से राजनीति से जुड़े मुद्दों पर बयान देती आई हैं कई बार वह कई प्रोटेस्ट का हिस्सा भी बनी है स्वरा ने साल 2023 में समाजवादी पार्टी के नेता अहमद से शादी कर ली अब उन दोनों की एक बेटी है.

Leave a Comment