मिथुन से क्यों नफरत करने लगी थी सुष्मिता सेन उठाया था मज़बूरी का फायदा।

कल्पना लाजमी ने साल 2006 में चिंगारी फिल्म का डायरेक्शन दिया था और इस फिल्म के लीड एक्ट्रेस थे सुष्मिता सेन और मिथुन चक्रवती यह फिल्म इसलिए भी काफी ज्यादा चर्चाओं भरी थी क्योंकि फिल्म के लीड अभिनेताओं के अलावा फिल्म में एक सीन था जिस सीन में मिथुन चक्रवर्ती ने सुष्मिता सेन के साथ सारी हदें पार कर दी थी।

इतनी नहीं फिल्म की एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने मिथुन चक्रवर्ती पर गलत छूने के आरोप तक लगाए थे और मामला काफी हद तक बढ़ गया अब ये पहला ऐसा मामला नहीं था जब किसी अभिनेत्री ने फिल्म के लीड एक्टर पर ऐसे इल्जाम लगाए इससे पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं और ये घटनाएं एक समय माधुरी दीक्षित और विनोद खन्ना के बीच में भी घटी थी जहां पर विनोद खन्ना ने माधुरी दीक्षित की खूबसूरती का फायदा उठाते हुए बहुत ज्यादा बहक गए थे और यहां तक कि उनके होण तक काट लिए थे।

वहीं दूसरी ओर जया प्रदा और दिलीप ताहिल का भी मामला खूब चर्चाओं भरा था लेकिन बात करें सुष्मिता सैन और मिथुन चक्रवर्ती के उस सीन की तो इसकी चर्चाएं आज भी की जाती है आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता मिथुन चक्र मवती के दामन पर भी ऐसे ही एक इल्जाम लग चुका है उनके खिलाफ आरोप लगाने वाली सुष्मिता सैन उस दौरान काफी चर्चाओं भरी आ गई थी।

पूरे अगर मामले का जिक्र करें तो साल 2006 की डायरेक्टर कल्पना लाजमी की फिल्म चिंगारी में सुष्मिता सेन और मिथुन चक्रवर्ती लीड किरदारों में नजर आते हैं और इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती बतौर विलन की भूमिका में नजर आते हैं इस फिल्म को महाराष्ट्र के सतारा में शूट किया जा रहा था और यही पहले दिन सुष्मिता सैन और मिथुन चक्रवर्ती के बीच में विवाद खड़ा हो गया दरअसल होता यूं है कि फिल्में सुस्ता सैन और मिथुन के बीच में एक सीन फिल्माया जा रहा था।

सुष्मिता इस सीन को लेकर बहुत ज्यादा घबराई हुई थी उनके डर की वजह से कई टेक होते चले हालांकि फिल्म के फाइनल टेक में सुष्मिता सैन को गुस्सा आ गया और वो सेट छोड़कर अपनी वैरिटी वैन में चली गई जब कल्पना लाजमी सुष्मिता सैन के पास गई और उनके गुस्से का कारण पूछा तो उन्होंने बता है कि शोट के दौरान मिथुन चक्रवर्ती ने उन्हें गलत तरीके से छुआ और उन्होने ऐसा जानबूझकर किया है कल्पना ने सुष्मिता को समझाने की काफी कोशिश की कि सीन में अक्सर ऐसा हो जाता है लेकिन सुष्मिता बहुत ज्यादा नाराज थी यह बात दबी नहीं और मीडिया के सामने भी आ गई।

मामला काफी ज्यादा चर्चाओं में आ गया था जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि सुष्मिता सेन के आरोप से मिथुन चक्रवर्ती बहुत ज्यादा परेशान हो गए थे और उन्होंने फिल्म से अलग होने का मन तक बना लिया था बाद में डायरेक्टर ने समझाया तो दोनों किसी तरह फिल्म के लिए राजी हुए हालांकि बाद में सुष्मिता सैन ने कहा था कि शायद मुझे समझने में गलती हुई मैं मिथुन जी की बहुत ज्यादा इज्जत करती हूं।

Leave a Comment