अरवाज खान के वीडियोस इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब छाए हुए रहते हैं जब से उन्होंने शुरा खान संग दूसरी शादी रचाई है उनका पब्लिक अपीयरेंस भी ज्यादा हो गया है जी हां वे अक्सर अपनी डार्लिंग वाइफ के साथ पब्लिकली नजर आते हैं और दोनों की बॉन्डिंग भी काफी खूबसूरत लगती है इसी बीच कपल का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है जो खूब चर्चा में है जिसमें कैमरे पर पोस्ट देते देते शुरा खान कुत्ते से टकरा जाती है।
दरअसल शूरा और अरबाज अरशद वारसी की फिल्म बंदा सिंह चौ की स्क्रीनिंग पर पहुंचे इस दौरान दोनों ने पपराजी के सामने जमकर पोज भी दिए वहीं जैसे ही शुरा मुरी तो उन्हें अंदाजा नहीं था कि वहां डॉगी बैठा है और उन्होंने गलती से उस पर पैर रख दिया।
हालांकि जब शुरा को इस बात का एहसास हुआ तो वो काफी ज्यादा घबरा गई और उन्होंने फौरन झुककर उस डॉगी को खूब प्यार भी किया वहीं इस वीडियो में शुरा के इस काइंड जेस्चर को देखकर लोग अब उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।