शाहरुख खान और सनी देओल की दुश्मनी जो 30 सालो तक कायम रही।

हिंदी सिनेमा जगत के वह दो बड़े अभिनेता जिनकी पहले ही फिल्म बन गई उनकी दुश्मनी की वजह और दुश्मनी भी ऐसे ही की 16 सालों तक साथ में फिल्म करना तो दूर की बात उन्होंने आपस में बात तक नहीं की एक अभिनेता ने अपने पिता के स्टारडम को पछाड़कर सालों तक बॉलीवुड पर राज किया वहीं दूसरा अभिनेता एक आउटसाइडर होने के बावजूद अपने दम पर बॉलीवुड का बादशाह बन गया।

हां दोस्तों हम बात कर रहे हैं एक्टर सनी देओल और शाहरुख खान के बड़े में और जी फिल्म का हम यहां पर जिक्र कर रहे हैं वह फिल्म थी डर यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी यह फिल्म साल 1993 में सिनेमाघर में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट साबित हुई इस फिल्म में जहां सनी देओल कमांडो वाला हीरो का किरदार निभा रहे थे वहीं पर शाह रुख खान एक सनकी आशिक का नेगेटिव रोल प्ले कर रहे थे यह दूर था।

जब सनी देओल शाहरुख खान से कई गुना बड़े एक्टर थे लेकिन शाहरुख खान की बस बॉलीवुड में एंट्री हुई थी और वो बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने के लिए लगातार स्ट्रगल कर रहे थे इस फिल्म के लिए यश चोपड़ा ने सबसे पहले सनी देओल को अप्रोच किया था और सनी देओल से पूछा था की आप किसका रोल करना चाहेंगे सुनील वाला किरदार या फिर राहुल मेहरा वाला किरदार है तब सनी देओल ने सुनील मल्होत्रा के पॉजिटिव किरदार के लिए हां कर दी थी इसके बाद यश चोपड़ा ने राहुल मेहरा वाले किरदार के लिए संजय दत्त अजय देवगन और आमिर खान को अप्रोच किया था।

लेकिन जब किसी से बात नहीं बनी तो राहुल वाला किरदार शाहरुख खान के खाता में चला गया उसे वक्त शाह रुख खान बाजीगर फिल्म भी कर रहे थे और जैसा की आप जानते हैं उसमें भी शाहरुख खान का नेगेटिव रोल था इसीलिए शाहरुख खान इस फिल्म को करने के लिए थोड़ा हिचक रहे थे लेकिन यश चोपड़ा के समझने और मनाने पर शाहरुख खान राहुल मेहरा वाला रोल करने के लिए मां गए थे।

इसके हर साल 1993 में शाहरुख खान की दोनों फिल्में रिलीज हुई और दोनों ही फिल्में जो टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई इनकी बाजीगर फिल्म पहले यानी 12 नवंबर 1983 को ही रिलीज हो चुकी थी और ये फिल्म सुपर हिट साबित हुई और बात की जाए यश चोपड़ा की फिल्म की तो वो बाजीगर से भी ज्यादा सुपरहिट साबित हुई।

लोगों को दोनों ही फिल्मों में शाहरुख खान का नेगेटिव रोल इतना ज्यादा पसंद आया था की उनका नेगेटिव किरदार लोगों के सर चढ़कर बोलने लगा था।जहां शाहरुख खान को इससे पहले कोई नहीं जानता था वही डर और बाजीगर के बाद बड़ा तो रात सुपरस्टार बन चुके थे।

वैसे तो शाहरुख खान एक नेगेटिव रोल बाजीगर में पहले भी कर चुके थे लेकिन इसके बावजूद डर से रिलीज हुई और वो भी शाहरुख खान की वजह से सुपरहिट साबित हुई इस फिल्म से जुड़ा सनी देओल का एक रोचक किस्सा आपको बताते हैं फिल्म में एक सीन था जहां पर सनी देओल को शाहरुख खान को पीटना था और शाहरुख खान को सनी देओल को था लेकिन सनी देओल इस सीन से सेटिस्फाइड नहीं थे उन्होंने कहा की इस फिल्म में मैं एक कमांडो हूं और इतना एक्सपर्ट और इतना फिट हूं तो यह एक दुबला पतला लड़का मुझे कुछ कैसे कर सकता है अगर मैं उसको देख रहा हूं और वो मुझे मार देगा तो फिर मैं कमांडो किस बात का।

जहां पर शाहरुख मुझे है तो उधर काफी मेरी बहस हुई थी की देखो मैं कमांडो ऑफिसर हूं और इतना एक्सपोर्ट हूं और इतना फिट हूं और यह लड़का है यह मुझे कैसे कुछ कर सकता है जो मैं अभी मार सकता है अगर मैं देखना ना रहा हूं मैं उसको देख रहा हूं मुझे देगा तो मैं कमांडो कहां कर रहा हूं।

सनी देओल यश चोपड़ा की इज्जत करते थे इसीलिए उन्होंने यश चोपड़ा से बहस करना ठीक नहीं समझा उसे सीन की शूटिंग के दौरान सनी देओल को इस बात पर बहुत गुस्सा आ रहा था और गुस्से में उन्होंने अपने दोनों हाथों को अपनी जींस की जब में दाल दिया उनका गुस्सा इतना ज्यादा था की उनके हाथ रुक ही नहीं रहे थे इस वजह से गुस्से गुस्से में उनके हाथों से उनकी जींस फैट गई थी सनी देओल को इतने गुस्से में देख कर पुरी यूनिट के लोग और करू मेंबर इधर-उधर भागने लगे थे।

खैर जहां इस फिल्म से पहले सनी देओल एक जाने-माने अभिनेता थे और पहले भी कई हिट फिल्में दे चुके थे वहीं शाह रुख खान बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने के लिए स्ट्रगल कर रहे थे इसके बावजूद डर की सफलता का सर क्रेडिट शाहरुख खान को मिल गया था फिल्म में जब शाहरुख खान सनी देओल से पति रहे थे तब सिनेमाघर में शाहरुख खान के लिए तालियां बाज रही थी और लोगों को सनी देओल के हीरो वाले किरदार से ज्यादा शाहरुख खान का सनकी आशिक वाला किरदार ज्यादा पसंद आ रहा था।

इसीलिए शाहरुख खान का किरदार सनी देओल के किरदार पर भारी पद गया था फिल्म में में हीरो होने के बावजूद सनी देओल को दर्शकों से वो प्यार नहीं मिला जो शाहरुख खान को मिल रहा था इसके बाद सनी देओल यश चोपड़ा से बहुत नाराज हो गए थे उन्हें लगा की यश चोपड़ा ने उनको धोखा दिया है।

सनी देओल कहना था की उन्हें पहले यह नहीं बताया गया था की इस फिल्म में वो विलन को बड़ा चड्ढा कर दिखाने वाले हैं सनी देओल ने इस फिल्म के बाद शाहरुख खान और यश चोपड़ा से कभी भी बात नहीं की और ना ही उनके साथ कभी किसी फिल्म में दोबारा कम किया सनी देओल ने इस बड़े में हिंदुस्तान टाइम्स को बताया था की मैं ये नहीं जानता था की वो विलन को फिल्म में इतना बड़ा चढ़ा कर पेस करेंगे मैं फिल्म में हमेशा दिल खोलकर कम करता हूं और इंसान पर यकीन करता हूं। खैर डर फिल्म करने के बाद सनी देओल को एहसास हुआ की यह फिल्म करना उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल थी।

इसके बाद उन्होंने कसम का ली थी की वो भविष्य में कभी भी यश चोपड़ा के साथ कम नहीं करेंगे और सनी देओल 30 साल से अपनी इस कसम पर कायम है ना तो सनी देओल ने कभी यश चोपड़ा के साथ कोई कम किया और ना ही उन्होंने शाहरुख खान से कभी कोई बात की एक इंटरव्यू में जब सनी देओल से पूछा गया की क्यों 16 सालों तक उन्होंने शाहरुख खान से बात नहीं की तो इस सवाल के जवाब में सनी देओल ने कहा की ऐसा नहीं है की मैंने बात नहीं की पता नहीं क्या हुआ मैं ज्यादा सोशलाइज नहीं होता हूं तो हम कभी मिले ही नहीं और बात भी नहीं हुई वैसे भी मैं किसी भी पार्टी में नहीं जाता तो बात करने की बात ही नहीं है खैर जैसे समय हर जख्म के गाव को भर देता है।

ठीक वैसे ही सनी देओल का शाहरुख खान के साथ हुआ मनमुटाव अब दूर होता हुआ नजर ए रहा है टाइम्स नो के साथ हुए एक इंटरव्यू में सनी देओल ने खुलासा किया की शेरों खान ने उन्हें गदर तू की सफलता पर बधाई देने के लिए फोन किया था।

इन्होंने आगे बताया की शाहरुख खान ने मेरी फिल्म गदर 2 अच्छी थी इससे पहले उन्होंने मुझे फोन किया था और मेरे अच्छे होने की कामना की थी वो बहुत खुश था और उसने मुझे कहा मैं बहुत खुश हूं और तुम सच में इसके हकदार हो तब मैंने कहा की धन्यवाद फिर मैंने उसकी पत्नी गौरी खान उनके बेटे आर्यन खान से भी बात की और उन्होंने कहा की आज रात हम यह फिल्म देखने जा रहे हैं और उसके बाद उन्होंने इसे देखा था और मुझे लगता है की ही उन्होंने ट्वीट किया था उन्होंने कहा यह बहुत सुंदर था कई बार मैंने भी उनको फोन किया और हमने कुछ चीजों पर अपने विचार सजा किया।

इसके अलावा हाल ही में सनी देओल ने अपनी फिल्म गदर 2 की शानदार सक्सेस पर एक सेलिब्रेशन पार्टी होस्ट की थी जहां बॉलीवुड के अनिल कपूर जैकी श्रॉफ अनुपम खेर सलमान खान और आमिर खान जैसे बड़े तारा को भी बुलाया गया था लोग तब हैरान हो गए थे जब शाहरुख खान भी अपनी वाइफ गौरी खान के साथ इस पार्टी में पहुंचे थे।

पार्टी के दौरान शाह रुख खान और सनी देओल ने साथ में फोटो खिंचवाई और एक दूसरे से वो गले भी मिले दोनों ही एक्टर्स को लंबे वक्त के बाद साथ में देखकर फैंस बहुत खुश हैं ऐसे में शाहरुख खान का सनी देओल की पार्टी में जाना एक अच्छी शुरुआत की और इशारा कर रहा है।ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा की सुधारते हुए हालातो के बीच एक बार फिर सनी देओल और शाहरुख खान को एक साथ स्क्रीन शेर करते देखा जा सकता है।

Leave a Comment