महाकुंभ पहुंची पंचायत की क्रांति देवी त्रिवेणी संगम में सुनीता राज व ने लगाई डुबकी टेंट में बिताई रात आम लोगों संग खाई दाल रोटी एक्ट्रेस की सादगी के लोग हुए हैं फैन प्रयागराज में महाकुंभ का महामेला जारी है करोड़ों लोग अब तक त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा चुके हैं तो माया नगरी की चका चौन में रहने वाले बॉलीवुड और टीवी स्टार्स भी इस पावन पर का हिस्सा बन रहे हैं बीते दिनों में रेमो डिसूजा ममता कुलकर्णी सुनील ग्रोवर समेत कई सितारे 144 साल बाद लगे महाकुंभ के गवाह बनने प्रयागराज पहुंचे और अब इसी कड़ी में शामिल हुआ है ओटीटी की हिट वेब सीरीज पंचायत की क्रांति देवी और गुल्लक में बिट्टू की मम्मी का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस सुनीता राजब का नाम जी हां पंचायत के बन राकस की पत्नी क्रांति देवी यानी कि एक्ट्रेस सुनीता राज व भी प्रयागराज पहुंची हुई हैं और जिस तरह से महाकुंभ में सुनीता ने अपने दिन बिताए हैं उसे देख हर कोई उनकी तारीफें कर रहा है और देखा जाए तो ऐसा होना बनता भी है.
आखिर सुनीता ने महाकुंभ में अपनी जो सादगी दिखाई है उसके बाद ऐसा कौन ही होगा जो उनका फैन नहीं बनेगा महाकुंभ पहुंची सुनीता लगातार अपने एक वीडियो में वह भंडारे के खाने का स्वाद लेती हुई नजर आई आम लोगों की तरह सुनीता को दाल चावल और रोटी खाते हुए देखा गया तो एक वीडियो में उन्हें आम महिलाओं के साथ बातचीत करते हुए भी देखा जा सकता है जहां सुनीता भी एकदम देसी अवतार में नजर आ रही हैं.
आप सुनीता को रुद्राक्ष की माला छूते हुए महादेव का आशीर्वाद लेते हुए देख सकते हैं महाकुंभ के अलग-अलग शिविरों में जाकर उन्होंने भगवान के दर्शन भी किए हैं इतना ही नहीं एक जगह तो सुनीता जनता को पराली का योगदान समझाती हुई भी दिखाई दी सुनीता ने महाकुंभ में लगे टेंट में अपनी रात बिताई और वहां के इंतजाम के बारे में भी फैंस को बताया और अब इन सभी झलकियां में सुनीता की सादगी देख फैंस उनकी तारीफें करने में लग गए हैं एक फैन ने लिखा है जमीन से जुड़ी हुई स्टार हैं .
आप एक दूसरे शख्स ने कहा सुनीता जी और उनका सादगी भरा आचरण तो एक और का कॉमेंट देखने को मिला महाकुंभ में अगर कोई जाए तो आपकी जैसे ही घुलमिल कर रहे तो एक ने यह भी कहा आपकी आदत जो पल में सबके साथ घुल जाना हमें बहुत अच्छी लगती है आपको बता दें कि सुनीता कुछ समय के लिए प्रयागराज में ठहरी थी और अब वह मेले से वापस आ चुकी हैं वहीं बात सुनीता की करें तो लोग उन्हें वेब सीरीज पंचायत और गुल्लक के लिए जानते हैं एक्ट्रेस ने टीवी से लेकर बड़े पर्दे पर काम किया हुआ है.
सुनीता ने 1997 में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से अपना ग्रेजुएशन किया था और फिर फिल्म एक 40 की लास्ट लोकल से उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था सुनीता केदारनाथ स्त्री बाला और शुभमंगल ज्यादा सावधान जैसी फिल्मों का भी हिस्सा रही हैं साथ ही सुनीता सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं.