दो अलग अलग घर में रहते है सुनीता आहुजा और गोविंदा , शादी के 38 साल बाद हुआ खुलासा।

अलग-अलग घर में रहते हैं गोविंदा और सुनीता शादी के 38 साल बाद भी नहीं रहते हैं एक साथ पति के अफेयर का है सुनीता को डर तो गोविंदा को लेकर नहीं है उनकी बीवी शोर शौकिंग तो जरूर है लेकिन ऐसा कहना हमारा नहीं बल्कि बॉलीवुड के चीची और हीरो नंबर वन उर्फ गोविंदा की ही बीवी का है जी हां सुनीता हुजा ने ही इस बात का खुलासा किया है कि वह और उनके कॉमेडी स्टार हस्बैंड एक साथ एक घर में नहीं रहते हैं वह भी तब जब इस सुपरस्टार जोड़ी की शादी को 38 साल का लंबा समय हो चुका है.

अब जैसा कि सभी जानते हैं कि गोविंदा और सुनीता की शादी को 38 साल हो चुके हैं इस कपल को अक्सर कई बार अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए देखा जाता है वहीं यह बात भी जग जाहिर है कि सुनीता ने गोविंदा को शादी के लिए प्रपोज किया था तो अब हाल ही में सुनीता ने एक इंटरव्यू में यह शॉकिंग खुलासा किया है कि वो और गोविंदा अब साथ-साथ नहीं रहते हैं जी हां एक हालिया बातचीत में सुनीता ने इस बात का खुलासा जमाने आगे किया है इंटरव्यू में गोविंदा की पत्नी सुनीता ने रिवील किया है कि वह साथ-साथ नहीं रहते हैं बल्कि वह तो ज्यादातर अलग-अलग ही रहते हैं.

सुनीता ने अपनी बातचीत में कहा हमारे पास दो घर हैं हमारे अपार्टमेंट के सामने एक बंगला है फ्लैट में मेरा मंदिर और मेरे बच्चे हैं हम फ्लैट में रहते हैं जबकि उन्हें अपनी मीटिंग्स के बाद बहुत देर हो जाती है उनको बातचीत करना पसंद है इसलिए वह 10 लोगों को इकट्ठा करेगा और उनके साथ बातचीत करेगा जबकि कि मैं मेरा बेटा और मेरी बेटी एक साथ रहते हैं लेकिन हम कम ही बात करते हैं क्योंकि मुझे लगता है कि आप ज्यादा बात करके अपनी एनर्जी बर्बाद कर रहे हैं वहीं सुनीता ने इस तरफ भी इशारा किया कि वह श्यर नहीं है कि गोविंदा का अफेयर है या नहीं इस बारे में उन्होंने कहा मर्द पर कभी भरोसा मत करो लोग गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं.

शादी के शुरुआती पल में मैं खुद को सिक्योर समझती थी पहले वो कहीं नहीं गया पर अब मुझे पता नहीं है पहले फर्क नहीं पड़ता था पर अब वह 60 साल के हो गए हैं तो मैं डरती हूं क्योंकि पहले वह काम करते थे तो टाइम नहीं था पर अब खाली हैं तो मुझे लगता है कि कुछ कर ना लें वहीं इस बातचीत में जब सुनीता से गोविंदा के रोमांटिक नेचर को सवाल पूछा गया तब उन्होंने खुलासा किया कि गोविंदा हमेशा काम करते रहते हैं और उनके पास रोमांस के लिए टाइम ही नहीं है सुनीता ने कहा मैंने उससे कहा है कि अगले जन्म में मेरा पति मत बनना वो छुट्टी पर नहीं जाता मैं एक ऐसी इंसान हूं जो अपने पति के साथ बाहर जाना चाहती हूं सड़कों पर पानी पूरी खाना चाहती हूं उन्होंने काम करने में बहुत ज्यादा समय बिताया मुझे एक भी किस्सा याद नहीं है जब हम दोनों फिल्म देखने बाहर गए हो अब सुनीता ने ये सारी बातें कही तो मजाक के अंदाज में ही लेकिन फैंस जरूर यह सब सुनकर हैरान हो गए हैं.

बात गोविंदा की करें तो बीते साल अक्टूबर के महीने में एक्टर के साथ एक बड़ा हादसा हो गया था जब उन्हें अपनी ही लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली लग गई थी एक्टर से खुद ही मिसफायर हो गया था जिसके बाद उनका ऑपरेशन करना पड़ा हालांकि अब एक्टर पूरी तरह ठीक है.

Leave a Comment