कपिल शर्मा के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो के नए एपिसोड में भूल भुलैया 3 की टीम पहुंची थी इस एपिसोड का एक प्रोमो गलत कारणों से वायरल हो गया दिखाया गया कि सुनील ग्रोवर की किरदार डफली तृप्ति इमनी से मिलने आती है वह उनसे पूछती है कि आपने एनिमल नाम की फिल्म की थी कॉमेडी पंच के लिए उसका नाम एमिनर कर दिया खैर संदीप रेड्डी वैगा के निर्देशन में बनी एनिमल में तृप्ति ने छोटा सा रोल किया था फिल्म में उनके और रणबीर कपूर के बीच सीन थे।
डफली ने इसी बात पर तृप्ति से सवाल किया पूछा कि वो सिर्फ शूटिंग ही थी ना ऐसा असली में तो कुछ नहीं हुआ इस पर तृप्ति कहती है कि उनकी सुई अभी तक वहीं अटकी हुई है इस क्लिप की वजह से शो और सुनील को ट्रोल किया जाने लगा है लोग लिखने लगे हैं कि एक महिला से ऐसा पूछना बहुत बेहदाद यूजर्स के रिएक्शन आप पढ़ सकते हैं दुर्भाग्यवश इस देश का ह्यूमर इस लेवल तक गिर चुका है।
डफली ने यह सवाल तृप्ति से पूछा पर रणवीर से क्यों नहीं पूछा तृप्ति से यह सवाल पूछा और मैं क्यों असहज महसूस कर रही हूं यह थर्ड क्लास कॉमेडी है किसी महिला को इस तरह असहज महसूस करवाना बहुत अजीब है हालांकि इस पूरे मामले का एक दूसरा पहलू भी है एक यूजर ने बताया कि सुनील के किरदार डफली को इस तरह दिखाया गया है कि उससे रणवीर कपूर से बहुत प्यार है और अपनी जलन की वजह से वह तृप्ति से ऐसा पूछ रही है अमित नाम के यूजर ने बताया यहां लोगों को कांटेक्ट नहीं पता।
शो की स्टोरी लाइन के मुताबिक सुनील के किरदार डफली का रणबीर कपूर से अफेयर है इसलिए वह बस तृप्ति को छेड़ रही है बहुत सारे लोगों को नहीं पता कि शो के मेकर्स सेलिब्रिटीज से पूछते हैं कि किसी जोक को शो में रखना है या नहीं लोग बेवजह ओवर रिएक्ट कर रहे हैं सुनील या कपिल का शो किसी भी तरह तृप्ति का अपमान नहीं कर रहे कुछ दिन पहले सुनील की किरदार डफली आलिया भट्ट के साथ भी ऐसे ही पेश आ रही थी वह बस यह दर्शा चाहते हैं कि डफली को रणवीर से ब बहुत प्यार है।
इस मामले पर शो के मेकर्स की तरफ से कोई कमेंट नहीं आया है बाकी तृप्ति की फिल्मों की बात करें तो भूल भुलैया 3 1 नवंबर को रिलीज हो चुकी है फिल्म ने चार दिनों में 124 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है।