सुनील पाल ने खुद रुची थी साजिश, हादसे के पहले का ऑडियो हुआ लीक।

मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल अपनी किडनैपिंग केस में खुद ही फंसते चले जा रहे हैं. अब इस मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है. दरअसल, उनका एक ऑडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सुनील पाल किडनैपर से बातचीत करते नजर आ रहे हैं. इस ऑडियो क्लिप के सामने आते ही हंगामा मच गया है.इस ऑडियो क्लिप में सुनील पाल से कहते हैं- किसी से कुछ कहा नहीं है … अरे जब कोई गले पड़ गया तो कुछ न कुछ तो बताना पड़ेगा न भाई. इस पर कहता है- हां, तो सर बात ये हैं ना जैसा आपने कहा हमने कर दिया, लेकिन फिर भी आप ऐसा कर रहे हो तो गलत है ना? इस पर सुनील पाल कहते हैं- घबराओ मत… घबराओ मत … आप में से किसी का नाम मैंने नहीं लिया है. और किसी का कुछ नहीं मिला है. मैंने बस यही बोला है और पुलिस में कोई कंप्लेंट नहीं करवाई है.

सुनील की बातों को सुनकर कहता है- आपने अपनी बीवी को बताया नहीं था क्या भाई? आपने उसे इसमें शामिल नहीं करा था पहले ही? वाइफ ने करी न ये सब? इस पर सुनील पाल कहते हैं- अरे सोशल मीडिया और साइबर वालों ने पकड़ लिया ना भाई. दोस्त वगैरह सबने साइबर क्राइम पुलिस से संपर्क कर लिया. फिर कुछ तो बताना पड़ेगा ना. जिस पर कहता है- हां ठीक है! आप देख लो फिर जैसा आपका मन करे वैसा करो. हम आपके पीछे हैं जैसा आप कहोगे वैसा हम करेंगे. वैसे मिलोगे कब? तो सुनील पाल कहते हैं- अभी ठीक टाइम नहीं है.

इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता. इस ऑडियो में कितनी सच्चाई है, ये बात जांच के बाद ही सामने आ पाएगी. से छूटकर जब सुनील पाल वापस मुंबई अपने घर आ गए थे, तब News18 Hindi ने खास बातचीत में सुनील पाल से पूछा था कि क्या इस मामले में उन्होंने एफआईआर दर्ज करवाई तो उन्होंने कहा कि मामला अभी पुलिस की निगरानी में है, लेकिन अभी तक वे डिसाइड नहीं कर पाए हैं कि वह इस मामले में एफआईआर दर्ज करवाएंगे या नहीं, क्योंकि कई लोग उन्हें यह सलाह दे रहे हैं कि जो हो गया सो हो गया. ये लोग ठीक लोग नहीं है, इसलिए इस मामले को अब आगे मत ले जाओ. अब देखते हैं, सोचने के बाद ही कोई फैसला लेंगे.

Leave a Comment