कौन था भोजपुरी सिनेमा का पहला सुपरस्टार?

फिल्म सितारों से जुड़े रोचक किस्सों को लेकर खूब चर्चा की जाती है हिंदी सिनेमा के इतिहास में कई ऐसे दिग्गज अभिनेता रहे हैं जिन्होंने अलग-अलग भाषा के फिल्म इंडस्ट्री में अपने दमदार अभिनय की छाप छोड़ी है और एक खास मुकाम हासिल किया है तो ऐसे ही एक एक्टर के बारे में आज हम आपको बॉलीवुड के एक ऐसे दिग्गज कलाकार के बारे में बताने जा रहे हैं जो घर से व वकील बनने निकला था .

लेकिन हिंदी मूवीज का लोकप्रिय पुलिस इंस्पेक्टर बन गया सिर्फ इतना ही नहीं इस लेजेंड एक्टर को भोजपुरी सिनेमा का पहला सुपरस्टार भी कहा जाता है आइए जानते हैं कि आखिर वह फनकार कौन था जिस अभिनेता के बारे में यहां जिक्र किया जा रहा है वह सुपरस्टार राजेश खन्ना के करीबी मित्र थे दोनों एक साथ मिलकर कई हिंदी मूवीज में काम किया सिर्फ पुलिस ऑफिसर ही नहीं बल्कि 60 से लेकर 70 के दशक के बीच कई फिल्में ऐसी रही जिनमें वह एक्टर खलनायक के तौर पर पॉपुलर हुआ था.

सस्पेंस को खत्म करते हैं हम आपको उस दिग्गज फिल्म कलाकार का नाम बताते हैं जो सुजीत कुमार है जी हां सुजीत ही वो एक्टर रहे जिन्होंने भोजपुरी सिनेमा का पहला सुपरस्टार कहा जाता है एक सितारा थे सुजीत कुमार जिन्होंने बॉलीवुड में खूब काम किया लेकिन जो पहचान जो स्टारडम उन्हें भोजपुरी सिनेमा से मिली वैसा हिंदी फिल्मों में नहीं मिल पा पाया सुजीत कुमार भोजपुरी सिनेमा के ना सिर्फ पहले सुपरस्टार रहे बल्कि उन्होंने इस रीजनल सिनेमा में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया जिसे कोई नहीं तोड़ पाएगा साल 2010 में उनका से निधन हो गया था वह 2007 से इस बीमारी को झेल रहे थे सुजीत कुमार की पत्नी के अलावा एक बेटा है जतिन कुमार जो फिल्म प्रोड्यूसर है और बेटी का नाम हिना है सुजीत कुमार ने 60 के दशक में खूब हिंदी फिल्मों में काम किया था वो उस दौर की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म फिल्मों में लीड रोल में नजर आए.

1954 में आई बॉलीवुड मूवी टैक्सी ड्राइवर से सुजीत कुमार ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की कई फिल्में ऐसी र जिनमें उन्होंने नेगेटिव रोल अदा किया लेकिन सबसे ज्यादा लोकप्रिय उनको मूवीज में पुलिस इंस्पेक्टर के रोल से मिली राजेश खन्ना के साथ आराधना मूवी से उनका करियर बॉलीवुड में एकदम से सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंच गया था सुजीत ने बहुत से फिल्मों में पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई है अमीरी गरीबी द ब ट्रेन तिरंगा और क्रांतिवीर कुछ ऐसी ही फिल्में हैं इस तरह की कई फिल्मों में सुजीत को खा की वर्दी में देखा गया था बता दें कि 1960 से लेकर 2001 तक अपने एक्टिंग करियर में उन्होंने करीब 150 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था .

दरअसल सुजीत कुमार की एक्टर बनने की जर्नी काफी शानदार है वह बनारस के रहने वाले थे और फिल्मों में काम करने की उनकी कोई खास दिलचस्पी नहीं थी वह वकालत की पढ़ाई के लिए घर से बाहर आए थे और वकील बनना चाहते थे लेकिन कॉलेज के दिनों में एक ड्रामा फंक्शन के दौरान जज पैनल में बैठे निर्माता फनी मजूमदार सुजीत की एक्टिंग देख काफी प्रभावित हुए और उन्हें एक्टर बनने की सलाह दी इसके बाद उनकी किस्मत चमक गई और वह एक्टर बन गए सुजीत कुमार अक्सर ही राजेश खन्ना के फिल्मों का हिस्सा रहे पर उन्हें मनचाहा मुकाम नहीं मिल पाया लेकिन जब भोजपुरी सिनेमा में एंट्री की तो छा गए भोजपुरी सिनेमा में सुजीत कुमार ने लोहा सिंह विदेशिया दंगल पान खाए सैया चंपा चमेली और साजन कर ने कन्यादान जैसी फिल्मों में काम किया सुजीत कुमार की लगभग सभी बोजपुरी फिल्में हिट रही उनके लिए ऐसा कहा जाने लगा था कि वह जिस फिल्म का हिस्सा होते हैं उसमें विलन को भी खा जाते हैं देखते ही देखते सुजीत कुमार भोजपुरी सिनेमा के पहले सुपरस्टार बन चुके थे.

सुजीत कुमार की वो एक्टर थे जिन्होंने भोजपुरी सिनेमा की पहली कलर फिल्म में काम किया था इस फिल्म का नाम है दंगल यह भोजपुरी सिनेमा की पहली कलर फिल्म रही जो कि 1977 में आई थी इसे रति कुमार ने डायरेक्ट किया था इस फिल्म का गाना काशी हीले पटना हीले सुपरहिट रहा था.

Leave a Comment