सनी देओल की बॉर्डर टू में वरुण धवन की रोल की श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की स्त्री टू के स्पिन ऑफ स्त्री थी की कहानी के बारे में भी आपको बताएंगे इसके अलावा हर्षद वारसी पर कमेंट करने के बाद नानी ने अफसोस जताते हुए क्या कहा वह भी आप तक पहुंचाएंगे तो डकोटा जॉनसन और एंड्रिया अर्जुना स्लिल नाम की फिल्म में साथ स्क्रीन शेयर करती हुई नजर आएंगी।
ये एक कॉमेडी फिल्म होगी जो ओपन मैरिज के बारे में बात करती है फिल्म को माइकल को बीनो डायरेक्ट कर रहे हैं एनिमेशन फीचर फिल्म ओवरलॉर्ड द सेक्रेड किंगडम 8 नवंबर को सिनेमा घरों में रिलीज होगी यह फिल्म पॉपुलर एनिमेशन सीरीज ओवरलॉर्ड के चौथे सीजन से आगे की कहानी होगी फिल्म को न्यूकी तो ने डायरेक्ट किया है सनि दियोल की बॉर्डर टू में वरुण धवन अहम रोल में नजर आएंगे वह फिल्म में फौजी का किरदार निभाएंगे मेकर्स ने बॉर्डर टू का ऑफिशियल अनाउंसमेंट करते हुए इस बात की जानकारी दी है फिल्म इसी साल नवंबर से फ्लोर पर जाएगी।
बॉर्डर टू 23 जनवरी 2026 को सिनेमा घरों में रिलीज होनी है सिंगर ध्वनि भानुशाली की फिल्म कहां शुरू कहां खत्म का ट्रेलर आ गया है इस फिल्म से ध्वनि बतौर एक्टर अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं आशिम गुलाटी फिल्म में मेल लीड हैं इसे जरा हट के जरा बच के फेम लक्ष्मण उपकर ने प्रोड्यूस किया है।
कहां शुरू कहां खत्म को सौरव दास गुप्ता ने डायरेक्ट किया है यह फिल्म 20 सितंबर को सिनेमा घरों में रिलीज होगी नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म अद्भुत का नया पोस्टर आया है यह एक हॉरर थ्रिलर फिल्म है इसे सीधा टी टीवी पर रिलीज किया जाएगा 15 सितंबर रात 800 बजे आप इसे सनी मैक्स पर देख सकते हैं।
अद्भुत को शब्बीर खान ने डायरेक्ट किया है नवाज के साथ फिल्म में डायना पेंटी और श्रेया धनवंत्री जैसे कलाकार भी नजर आने वाले हैं श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म थीट ने बॉक्स ऑफिस पर दुनिया भर से करोड़ से ज्यादा की ग्रॉस कमाई कर ली है अब इसके सीक्वल को लेकर बातें शुरू हो गई हैं श्रद्धा कपूर ने फिल्म में स्त्री की बेटी का किरदार निभाया है फिल्म के राइटर निरन भट्ट नेने इसके स्पिन ऑफ पर बात करते हुए कहा अगले भाग में स्त्री की बेटी की बैक स्टोरी पर फोकस किया जाएगा।


यही वजह है कि फिल्म में श्रद्धा कपूर का नाम नहीं बताया गया है इस किरदार को लेकर हम बहुत आगे की सोच रहे हैं निरन ने आगे कहा स्त्री भेड़िया या मुंजिन सभी किरदार हमारे दिल के बहुत करीब हैं राजकुमार हिरानी वेब सीरीज प्रीतम पेड्रो से ओटीटी की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं वो इस सीरीज के प्रोड्यूसर होंगे यह एक थ्रिलर सीरीज है। इसमें विक्रांत में सी लीड रोल में है अब अरशद वारसी भी इस सीरीज का हिस्सा बन गए हैं मिडडे की रिपोर्ट के मुताबिक यह प्रीतम और पेड्रो नाम के दो पुलिस वालों की कहानी है इसकी शूटिंग नवंबर में गोवा में शुरू होगी
यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसे विजय मिल्टन ने लिखा है और डायरेक्ट किया है विजय के साथ फिल्म में आर शरद कुमार सत्यराज और सरन जैसे कलाकार भी नजर आएंगे तेजा सजा की फिल्म मिराई का पोस्टर रिलीज हो गया है पोस्टर में तेजा काफी इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं यह एक हिस्टोरिकल एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसे दो पार्ट्स में बनाया जाएगा फिल्म को कार्तिक गट्टा मनेनी ने डायरेक्ट किया है मिराई 18 अप्रैल को सिनेमा घरों में रिलीज होगी श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म स्त्री टू 15 अगस्त को सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी।
फिल्म को मैडॉक फिल्म्स ने बनाया है मेकर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर करके बताया कि फिल्म ने दुनिया भर से 428 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है राजकुमार और श्रद्धा के साथ फिल्म में पंकज त्रिपाठी अपार शक्ति खुराना और अभिषेक बैनर्जी जैसे कलाकारों ने भी काम किया है हाल ही में प्रभास की कल्की पर अरशद वारसी ने कमेंट किया जिस पर तेलुगु एक्टर नानी ने टिप्पणी करते हुए कहा आप जिस व्यक्ति की बात कर रहे हैं उसने यह कमेंट करके अपने जीवन की सबसे ज्यादा पब्लिसिटी पाई है आप लोग एक फालतू के मामले को जबरदस्ती तूल दे रहे हैं।
अब उन्होंने अपने इस कमेंट पर अफसोस जताया है मिड्डे से बात करते हुए उन्होंने कहा मुझे बेहतर शब्दों का चयन करना चाहिए था इस बात का मुझे पछतावा है हाल ही में 70 वें नेशनल अवार्ड्स की घोषणा हुई ऋषभ शेट्टी को कांतारा के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड दिया गया पीटीआई से बात करते हुए ऋषभ ने कहा हमारे ऊपर एक एक्टर के तौर पर बड़ी जिम्मेदारी है ऐसे अवार्ड्स हमें अच्छा काम करने के लिए मोटिवेट करते हैं अब बारी आज की फिल्म रिकमेंडेशन की आज एक चाइनीज फिल्म इन द मूड फॉर लव वंग कारवाई के डायरेक्शन में बनी यह एक रोमांस ड्रामा फिल्म है दो लोगों की कहानी है जो शादीशुदा है और एक दूसरे के पड़ोस में रहते हैं।
धीरे-धीरे उन्हें एक दूसरे से प्यार हो जाता है लेकिन वह कभी अपनी फीलिंग्लेस लगी आज के सिनेमा शो में इतना ही आप मुलाकात होगी।