एसएस राजामौली और महेश बाबू की जोड़ी तैयार है अपनी अगली फिल्म के लिए, जानिए कब रिलीज होगी SSMB29?

एसएस राजामौली अपनी फुल फोर्स के साथ एसएसएमबी 29 पर काम कर रहे हैं उनके इस एंबिशियस प्रोजेक्ट को महेश बाबू लीड करेंगे इस फिल्म को लेकर अब तक मीडिया में जितनी भी खबरें आई हैं उनसे आईडिया लगता है कि फिल्म का स्केल कितना बड़ा होने वाला है हाल ही में खबर आई थी कि प्रियंका चोपड़ा इस फिल्म के जरिए 5 साल बाद इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में वापसी कर रही है वह महेश बाबू के साथ लीड रोल में नजर आएंगी पिंकविला में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पृथ्वीराज सुकुमारन फिल्म के मेन होंगे इन सभी अपडेट्स के बाद फिल्म की रिलीज डेट भी बाहर आ गई है बताया जा रहा है कि बाहुबली की तरह इसे भी दो पार्ट्स में बनाया जाएगा रिपोर्ट में राजा मोली की फिल्म को लेकर बताया गया एसएस राजा मोली जंगल एडवेंचर वाले जनर में फिल और जासूसी वाले एलिमेंट भी डालना चाहते हैं फिल्म की राइटिंग लगभग पूरी हो चुकी है.

और मेकर्स का प्लान है कि अप्रैल 2025 से फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाए मेकर्स इस जंगल एडवेंचर फिल्म को दो पार्ट्स में बनाएंगे पहला पार्ट 2017 27 में आएगा और दूसरा 2029 में रिलीज किया जाएगा मेकर्स फिल्म को बनाने में अपना समय ले रहे हैं वो इसके स्केल के साथ कोई समझौता नहीं करना चाहते यही कारण है कि देश भर के टॉप एक्टर्स को कास्ट किया जा रहा है और अभी भी कास्टिंग चल ही रही है स्टार्स की फीस के चलते फिल्म का बजट ना बिगड़े उसके लिए राजा मोली और महेश बाबू ने बीच का रास्ता ढूंढ लिया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक राजा मोली को अपनी क्राफ्ट पर भरोसा है और महेश बाबू को को अपने स्टारडम पर दोनों ने प्रोड्यूसर्स के साथ एक डील की है ताकि फिल्म पर भारी भरकम फीस का असर ना पड़े दोनों यादगार किस्म का सिनेमा बनाना चाहते हैं इसलिए महेश बाबू और एसएस राज मोली ने प्रोड्यूसर्स के साथ 40 प्र की प्रॉफिट शेयरिंग डील साइन की है ये इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की अब तक की सबसे महंगी फिल्म होने वाली है फिल्म को करीब हज करोड़ रुपए के बजट पर बनाया जाएगा.

एसएसएमबी 29 के लिए राजामौली इंटरनेशनल स्टूडियो से भी बात कर रहे हैं आरआर की ग्लोबल कामयाबी के बाद विदेशी स्टूडियोज भी राजा मोली के काम पर पैसा लगाने के लिए इच्छुक है बताया जा रहा है कि अगले एक महीने के अंदर सोनी या डिजनी के साथ डील फाइनल कर ली जाएगी उसके बाद अप्रैल से फिल्म फ्लोर पर चली जाएगी इससे दुनिया भर की अलग-अलग लोकेशंस पर शूट किया जाएगा बाकी 2 जनवरी को मेकर्स ने फिल्म के लिए पूजा भी रखी थी उम्मीद है कि जल्दी वो इसे लेकर कोई और ऑफिशियल अपडेट भी देंगे.

Leave a Comment