SSMB29 के लिए राजामौली कैसी ट्रेनिंग ले रहे हैं?

एसएस राजामौली और महेश बाबू एक पैन इंडिया फिल्म बना रहे हैं अभी के लिए इसका टाइटल एसएस एमबी 29 रखा गया है मेकर्स इसे बहुत बड़े स्केल पर बनाने जा रहे हैं कुछ ऐसा जो आज तक इंडियन सिनेमा में नहीं हुआ है राजा मौली की फिल्मों में वीएफ एक का भारी भरकम इस्तेमाल होता है।

यहां उससे एक बिलंग ऊपर जाने का काम किया जा रहा है 123 तेलुगु में छपी नई रिपोर्ट के मुताबिक राजामौली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी कि एआई की ट्रेनिंग ले रहे हैं वो एसएस एमबी 29 में सिर्फ वीएफ का इस्तेमाल नहीं करने वाले बल्कि एआई का भी इस्तेमाल करेंगे राजा मौली एआई का इस्तेमाल करके कुछ किरदार और जानवर रचें हॉलीवुड में इस बात पर बहुत लंबा प्रोटेस्ट चला था कि फिल्मों में एआई का इस्तेमाल कितना सही है यह कहा जा रहा था कि स्टूडियो वाले एआई का इस्तेमाल करके एक्टर्स का काम खा रहे हैं।

बीते साल एक फिल्म आई थी लेट नाइट विद द डेविल वहां कुछ शॉट्स के लिए एआई का यूज किया गया था इस बात पर बहुत हंगामा मचा आलम ऐसा था कि फिल्म की रिलीज के बाद कोई उस पर बात नहीं करना चाहता था सब बस मेकर्स को एआई के लिए कोस रहे थे हाल ही में किसी ने एक्स पर एआई से बना हुआ सुपरमैन का ट्रेलर शेयर किया था जेम्स गन ने उसे बेहूदा बताया बता दें कि जेम्स गन सुपरमैन पर फिल्म बना रहे हैं जो 2025 में रिलीज होगी बहुत सारे फिल्म मेकर्स मुखर होकर एआई की आलोचना कर चुके हैं ऐसे में राजामौली इस डिबेट को कैसे बैलेंस करेंगे।

यह देखने लायक होगा बाकी एसएसएमबी 29 की बात करें तो यह एक जंगल एडवेंचर फिल्म होने वाली है राजा मौली यह पहले ही बता चुके हैं फिल्म के लिए महेश बाबू दाढ़ी और बाल बढ़ा रहे हैं यह इंडियाना जोनस जैसी फिल्म होगी जहां महेश बाबू का किरदार हनुमान से प्रेरित होगा राजामौली अपने सिनेमा में पहले भी महाभारत और रामायण के रेफरेंसेस का इस्तेमाल करते रहे हैं उनकी अधिकांश फिल्में उनके पिता केवी विजयेंद्र प्रसाद ने ही लिखी हैं एसएसएमबी 29 के राइटर भी वही हैं खबर आई थी कि एसएसएमबी 29 के लिए दुनिया भर से एक्टर्स को कास्ट किया जा रहा है।

इंडोनेशिया की एक्ट्रेस चेल्सी लान का नाम लगातार फिल्म से जुड़ता रहा है मगर मेकर्स ने कुछ भी कंफर्म नहीं किया मीडिया रिपोर्ट्स की तो जनवरी 2025 में यह फिल्म फ्लोर पर जाने वाली है राजा मौली का प्लान है कि शूट के साथ-साथ फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम भी चलता रहे ताकि फिल्म का काम तय डेडलाइन में पूरा हो जाए बताया जा रहा है कि यह 2028 में रिलीज होगी।

Leave a Comment