सलमान खान ने चुपचाप सिंघम अगेन का कैमियो शूट कर डाला।

सिंघम अगेन के मेकर्स काफी समय से जनता के साथ खेला कर रहे हैं बीते कुछ महीनों से लगातार खबरें चल रही हैं कि सलमान खान फिल्म में कैमियो करेंगे फिर अगली रिपोर्ट आती है कि सलमान फिल्में में नहीं होंगे सिलसिला सिर्फ यहीं पर नहीं रुकता ।

अगली मीडिया रिपोर्ट दावा करती है कि सलमान फिल्म में होंगे 21 अक्टूबर को खबर चलने लगी कि सलमान का कैमियो कैंसिल हो गया है 12 अक्टूबर की रात बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर कर दी गई बताया गया कि ऐसे में मेकर्स को सलमान से शूट करवाना असंवेदनशील लगा मगर अब रिपोर्ट आई है कि सलमान ने 22 अक्टूबर को अपना कैमियो शूट करना शुरू कर दिया पिछली रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि रोहित शेट्टी और अजय देवगन को जल्द ही फिल्म बोर्ड के पास जमा करवानी है ऐसे में वो सलमान से शूट करने को नहीं कह सकते तब तय हुआ कि इस सीन को ड्रॉप ही कर दिया जाएगा मगर अब बताया जा रहा है कि सलमान यह हिस्सा शूट करने के लिए सेट पर पहुंच गए हैं अब यह सीन लीक ना हो जाए उसके लिए मेकर्स ने अलग जुगाड़ निकाला है।

वो बोर्ड में इस सीन को अलग से जमा करवाएंगे यह सीन फिल्म के बड़े हाईलाइट में से एक होगा इसलिए मेकर्स कोई रिस्क नहीं लेना चाहते सितंबर 2024 में जूम के हवाले से कई जगह छपा कि सलमान पहले ही सिंघम अगेन के लिए शूट कर चुके हैं फिल्म के क्लाइमैक्स में उनका किरदार चुलबुल पांडे नजर आएगा।

मेकर्स उनकी हाइप को अच्छे से भुनाना चाहते थे इस वजह से एक और सीन जोड़ा गया जहां वह पोस्ट क्रेडिट सीन में नजर आएंगे और अपने किरदार के ट्रैक को समापन देंगे क्लाइमैक्स वाला सीन शूट किया जा आ चुका है बस पोस्ट क्रेडिट सीन बचा था मेकर्स ने इस सीन के लिए एक दिन का टाइम निकाला था अगर रिपोर्ट्स की माने तो वह सीन 22 अक्टूबर को शूट हो रहा है।

बाबा सिद्दीकी के निधन के बाद सलमान पहली बार बिग बॉस के सेट पर पहुंचे थे उन्होंने भारी भरकम सिक्योरिटी के बीच शूट किया था उनकी सुरक्षा में शेरा के साथ 60 बॉडीगार्ड्स तैनात थे साथ ही बहुत कम लोगों को सेट की एक्सेस दी गई थी जो लोग अंदर जा भी रहे थे उनके आधार कार्ड को वेरीफाई किया जा रहा था।

सिंघ मगेन वाले कैमियो को भी हाई सिक्योरिटी के बीच ही शूट किया जा रहा है बता दें कि रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी सिंघम अगेन एक नवंबर 20224 को सिनेमा घरों में।

Leave a Comment