शाहरुख खान कैसे बने बॉलीवुड के सबसे अमीर अभिनेता?

शाहरुख खान ने 1992 में आई फिल्म दीवाना से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और आज तक इंडस्ट्री में अपनी धाक जमाए हुए हैं अपने 32 इयर्स के करियर में शाहरुख खान ने बेतहाशा शोहरत के साथ-साथ बेशुमार दौलत भी हासिल की यही वजह है कि वह बॉलीवुड के सबसे अमीर सुपरस्टार हैं नमस्कार मैं हूं नवन श्रीवास्तव और आइए जानते हैं शाहरुख की इन्वेस्टमेंट्स और उनकी नेटवर्थ के बारे में आपको बता दूं कि रोन इंडिया रिच लिस्ट के अकॉर्डिंग शाहरुख की नेटवर्क 7 00 करोड़ है।

उनकी प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट जिसकी को ओनर उनकी वाइफ गौरी खान है और आईएल ट्रीन कोलकाता नाइट राइडर्स जिसकी को ओनर जही चावला है उनकी विशाल संपत्ति का एक ह्यूज फैक्टर है शाहरुख खान पोपस की सबसे अधिक कमाई करने वाले एक्ट्रेस की लिस्ट में भी शामिल होते हैं इसके अलावा पिछले साल उन्हें बॉक्स ऑफिस पर तीन लगातार हिट फिल्में दी हैं 2023 में शाहरुख को एट रिचेस्ट एक्टर्स इन द वर्ल्ड की लिस्ट में चौथे स्थान पर रखा गया था उन्हें टॉम क्रूज जैकी चैन और जॉर्ज क्लूनी जैसे एक्टर से ऊपर रखा गया था पिछले साल सुपरस्टार ने अपनी लग्जरी कार कलेक्शन में 10 करोड़ की रोल्स रॉय कनन ब्लैक बैच एडिशन जोड़ी सिर्फ यही नहीं उनका फेमस घर मन्नत 200 करोड़ का है।

2019 में रेडियो मिर्ची के इंटरव्यू में एक्टर ने खुलासा किया कि मन्नत उनके द्वारा खरीदी गई सबसे एक्सपेंसिव चीज है आपको बता दें कि शाहरुख और गौरी खान नई दिल्ली के पंचशील पार्क में एक घर के भी मालिक हैं 2020 में उन्होंने अपने घर को एयर बीएनबी पर ऐड भी किया था शाहरुख आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के भी मालिक है टीम ने 2012 2014 और 2024 में आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था।

शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की को ओनर है जिसने ओम शांति ओम जवान चेन्नई एक्सप्रेस और मैं होना जैसी कई सक्सेसफुल फिल्म्स प्रोड्यूस की है।

Leave a Comment