बॉलीवुड फिल्में जिनकी साउथ इंडस्ट्री में बन चुके है रीमेक।

अक्सर आपने सुना होगा कि बॉलीवुड की यह फिल्म साउथ इंडियन मूवीज की हिंदी रिमेक है यही नहीं इन फिल्मों को दर्शक काफी पसंद भी करते हैं और यह बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई भी करती है लेकिन क्या आपको पता है साउथ इंडियन की कई मूवीज हैं जो बॉलीवुड फिल्मों की रिमेक है बॉलीवुड में इनकी सफलता और शानदार कहानी को देखते हुए टॉलीवुड में भी इनकी रिमेक बन चुकी है वैसे इन फिल्मों की लिस्ट काफी लंबी है.

लेकिन आज हम बात करेंगे कुछ चुनिंदा फिल्मों के बारे में जिसकी कहानी और एक्टिंग को ना सिर्फ बॉलीवुड में बल्कि साउथ में भी काफी पसंद किया गया है बता दें कि दर्शकों के डिमांड को देखते हुए अक्सर निर्माता फिल्मों की रिमेक बनाते हैं तो चलिए जानते हैं इन साउथ इंडियन मूवीज के बारे में जो बॉलीवुड फिल्मों के रिमेक है .

आमिर खान आर माधवन और शर्मन जोशी स्टारर फिल्म थ्री इडियट्स लोगों को खूब पसंद आई थी यह फिल्म आमिर खान के करियर की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्मों में से एक है कहानी और एक्टिंग दोनों के लिहा से दमदार है स्टूडेंट लाइफ पर बेस्ड थ्री इडियट्स की तमिल रिमेक फिल्म का नाम नबन है ब्लॉकबस्टर हिट की तमिल रिमेक नबन साल 2012 में रिलीज हुई थी जिसमें श्रीकांत जीवा विजय और इलियाना डी क्रूज मुख्य भूमिका में आए थे.

इस फिल्म को साउथ में दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था और यह ब्लॉकबस्टर हिट गई थी बॉलीवुड के हिट फिल्म विक्की डोनर की भी रिमेक बन चुकी है साल 2012 में रिलीज विकी डोनर से आयुष्मान खुराना और और यामी गौतम ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था दोनों ही एक्टर्स को इस फिल्म में दर्शकों का बहुत प्यार मिला था हालांकि इस फिल्म की तमिल रिमेक साल 2020 में रिलीज हुई थी जिसका नाम धराला प्रभु है इस फिल्म में हरेश कुमार और तान्या होप मुख्य भूमिका में नजर आए थे.

एक्ट्रेस तापसी पन्नू फिल्म पिं से दर्शकों के दिल में बहुत छा गई थी फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी सराया गया था फिल्म में उनके अलावा कृति कुल्हारी एंड्रिया और अमिताभ बच्चन जैसे एक्टर मुख्य भूमिका में थे फिल्म पिं की तमिल रिमेक 2019 में रिलीज हुई थी जिसका नाम नेरकोंडा पर्व है तमिल रिमेक नेरकोंडा पारवाई में श्रद्धा श्रीनाथ एंड्रिया अजित कुमार और अभिरामी वेंकटागिरी विद्या बालन की फिल्म तुम्हारी सुल्लू ज्यादा कमाई नहीं कर पाई थी लेकिन एक्टिंग और गाने लोगों द्वारा खूब पसंद किए गए थे.

विद्या बालन के अलावा तुम्हारी सुल्लू में मानव कॉल और नेहा धूपिया भी अहम भूमिका में थे हालांकि इस फिल्म की तमिल रिमेक 2018 में रिलीज हुई थी जिसका नाम काटन मुरी था फिल्म में ज्योतिका और विद्यार्थी भूमिका में नजर आए थे वहीं तुम्हारी सुल्लू के अलावा विद्या बालन की फिल्म कहानी की भी रिमेक साउथ में बन चुकी है संजय दत्त की फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस बॉलीवुड की सबसे ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक रही है यह फिल्म दर्शकों के साथ-साथ साउथ सिनेमा को भी खूब पसंद आई थी जिसके बाद तेलुगु भाषा में शंकर दादा भाई एमबीबीएस के टाइटल के साथ इस फिल्म का रिमेक बनाया गया था हमारे बॉलीवुड के भाईजान के फिल्म दबंग भी इस लिस्ट में शामिल है बता दें तेलुगु सिनेमा सलमान खान की इस फिल्म को कॉपी कर चुका है और गब्बर सिंह के नाम से दबंग के रिमेक ला चुका है इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण लीड रोल में नजर आए थे विद्या बालन की थ्रिलर फिल्म कहानी को साउथ सिनेमा ने दो-दो बार कॉपी किया है बता दें पहले तमिल भाषा में नी यंगे य नंबे नाम से इसकी कहानी को दिखाया गया तो वहीं दूसरी बार फिर तेलुगु भाषा में इस फिल्म का रिमेक बना.

लेकिन बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ में भी काफी फेमस हुई थी यह फिल्म फिल्म अमर अकबर एंथोनी के जरिया अमिताभ बच्चन ऋषि कपूर और विनोद खन्ना की तिगड़ी ने दर्शकों को खूब मनोरंजन किया था इस फिल्म को लोग आज भी देखना काफी पसंद करते हैं बहरहाल साउथ तेलुगु में राम रोबोट रहीम के नाम से इसका रिमेक बन चुका है उसे भी लोग काफी पसंद करते हैं तो ये थी बॉलीवुड की उन फिल्मों की एक लिस्ट जिसे कॉपी करके साउथ ने अपनी भाषा में रीमेक किया और वह भी सिनेमा घरों में काफी हिट रही.

Leave a Comment