हॉस्पिटल से घर पहुंच सबसे पहले सैफ ने क्या किया में घायल हुए सैफ को सताई किसकी चिंता ना जे ना तैमूर तो फिर घर पहुंच सबसे पहले किससे मिले नवाब सैफ जी हां यह वह सवाल है जो सैफ अली खान के हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंचने के बाद किए जा रहे थे तो अब इन सवालों के जवाब भी मिल गए हैं जैसा कि सब जानते हैं कि 15 जनवरी की देर रात सैफ करीना के घर में शरीफुल इस्लाम शहजाद नाम का शख्स के इरादे से घुस आया था तो अपने बेटे जे को शरीफुल से बचाने के लिए सैफ ने जान की बाजी लगा दी थी.
इस कोशिश में सैफ बुरी तरह से घायल हो गए थे खैर हॉस्पिटल में पांच दिन बिताने के बाद सैफ अली खान मंगलवार को घर लौट आए नए लुक और नए तेवर के साथ सैफ की स्वैग वाली वॉक को हर कोई देखता रह गया हॉस्पिटल से लौटने के बाद सैफ को कुछ हफ्ते घर में ही बेड रेस्ट करने की सलाह दी गई है तो सेफ के लिए एक मिनी केयर रूम करीना ने अपने घर में ही बना दिया है.
मंगलवार को जब सेफ घर लौटे तो हर किसी के जहन में यही ख्याल आया था कि घर पहुंच सबसे पहले सैफ किससे मिले होंगे बेटे जे तैमूर बीवी करीना या फिर बहन सोहा तो अब इस सवाल का जवाब भी आ गया है लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घर पहुंचकर सैफ ने सबसे पहले बेटे जे की नैनी एलियम्मा फिलिप से मिलने की इच्छा जा र की थी.
आपको बता दें कि घटना की रात जे के कमरे में ही घुसा था तब जे को बचाने की खातिर एलियम्मा ने सबसे पहले उस बदमाश का सामना किया था इस दौरान एलियम्मा भी घायल हो गई थी एलियम्मा के हाथ पर किया गया था रिपोर्ट्स के मुताबिक सैफ एलियम्मा से पर्सनली मिलकर उनका शुक्रिया अदा करना चाहते थे क्योंकि नन्हे जे को बचाने के लिए एलिमा ने भी अपनी जान की बाजी लगा दी थी ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि सेफ और करीना जे की नैनी एलम्मा को उनकी बहादुरी के लिए खास और यादगार इनाम देने की प्लानिंग कर रहे हैं .
बता दें कि एलिमा फिलिप इस केस की चश्मदीद और मुख्य गवाह भी है मुंबई पुलिस एलियम्मा का बयान भी दर्ज कर चुकी है तो वहीं एलमा से पहले सैफ ने हॉस्पिटल में अपनी जान बचाने वाले ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा के साथ भी मुलाकात की थी घर रवाना होने से पहले सैफ ने भजन सिंह राणा के साथ पर्सनली मुलाकात की और उनका शुक्रिया अदा किया सिंह के साथ सेफ की दो तस्वीरें भी सामने आई हैं जो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं हालांकि यह जानकारी सामने नहीं आई है कि क्या ऑटो ड्राइवर से मिल सैफ करीना ने उन्हें उनकी बहादुरी के लिए कोई सम्मान भी दिया है या नहीं.