दर्द से कराते नजर आए सोनू निगम 51 की उम्र में सिंगर का हुआ बुरा हाल लाइव कंसर्ट से पहले कम के भयंकर दर्द ने बिगाड़ दी सिंगर की हालात बैकस्टेज वीडियो हुआ वायरल वल अपनी मैजिकल आवाज से करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करने वाले सोनू निगम बॉलीवुड के सबसे फेमस और पसंद किए जाने वाले सिंगर्स में से एक हैं सोनू की गायकी के दीवाने देश से लेकर विदेश में भी देखने को मिलते हैं सिंगर की एक झलक और और लाइव गाथा देखने के लिए फैंस हमेशा से बेकरार रहते हैं.
जब भी सोनू निगम लाइव कंसर्ट में परफॉर्म करते हैं तो उन पर प्यार लुटाने के लिए लाखों लोगों की भीड़ भी जुड़ती नजर आती है और ऐसा ही कुछ हुआ सिंगर सोनू निगम के हालिया लाइव कंसर्ट में दर्द में होने के बावजूद भी 51 साल के वर्सटाइल सिंगर सोनू निगम लाइव शो में परफॉर्म करते नजर आए बता दें लाइव शो से चंद मिनट पहले ही सिंगर को अचानक पीठ यानी कि कमर में दर् शुरू हो गया.

लेकिन लाख लोगों की गैदरिंग के सामने सोनू अपने दर्द को भूलकर डाई हार्ट फैंस के लिए परफॉर्म करते नजर आए और शो के बाद बिगड़ी हालात का बैकस्टेज वीडियो शेयर कर फैंस को अपनी तकलीफ से रूबरू भी कराया है दरअसल सोनू निगम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल देखा जा सकता है कि दर्द में तड़प रहे सोनू को उनकी टीम के लोग भी अलग-अलग तरीके से रिलीव देने की कोशिश कर रहे हैं.
लेकिन फिर भी सिंगर का दर्द पूरी तरह से कम नहीं हुआ लेकिन सोनू निगम ने हार नहीं मानी और भयंकर दर्द में भी चेहरे पर कॉन्फिडेंस और स्माइल के साथ लाइव शो में परफॉर्म किया और हमेशा की तरह अपनी गायकी से फैंस का दिल भी जीता स्टेज पर जाते ही लाखों लोगों को अपने लिए चेयर करता देख सिंगर सारे दर्द फूलकर गाना गाने में मग्न दिखे अपने लाइव शो के बाद सिंगर ने बैकस्टेज वीडियो शेयर कर फैंस को जहां अपनी तकलीफ का सच दिखाया तो इसी के साथ सिंगर ने यह भी बताया कि मां सरस्वती ने पिछली रात उनका हाथ थामे रखा था इसी के साथ वीडियो में बेड पर लेटे हुए.
सोनू ने यह भी बताया कि यह दिन उनकी लाइफ का सबसे टफ दिन था लेकिन सब कुछ अच्छे से मैनेज हो गया और कैसे करके शो अच्छे से हो गया सोनू ने आगे कहा खुशी है शो शानदार रहा जब लोग आपसे कुछ उम्मीद रखते हैं तो उन्हें निराश करना अच्छा नहीं लगता मुझे ऐसा लग रहा था कि रीड की हड्डी पर सुई लगा रखी है जरा भी इधर उधर हुआ तो सुई सीधा हड्डी में घुस जाएगी वो आनि दर्द था अब 51 साल के सिंगर सोनू निगम की डेडिकेशन देखने के बाद फैंस उनके जज्बे को सलाम कर रहे हैं और लाखों फैंस के लिए दर्द में भी अपने फर्ज को पूरा करता हुआ सोनू को देख फैंस काफी खुश होने के साथ-साथ उनकी बिगड़ी हालात के लिए दुआ भी मांग रहे हैं.