पूरे देश में इस वक्त गणेश उत्सव की धूम है और खास तौर से महाराष्ट्र में तो इस त्यौहार का उत्सव अलग ही लेवल पर होता है हर आम और खास इन दिनों केवल बप्पा की सेवा में होता है इस साल के गणपति कई लोगों के लिए बहुत ही ज्यादा खास है क्योंकि किसी के घर में किलकारी गूंजी है तो किसी की जिंदगी में नया प्यार आया है दीपिका पाडु कोण मां बन चुकी है और सुनाक्षी सिन्हा ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी की है ऐसे में यह मौका खास ना हुआ तो क्या हुआ सोनाक्षी ने गणपति की तस्वीर के साथ एक वीडियो शेयर किया इस वीडियो में सोना और जहीर मिलकर बप्पा की आरती करते दिखाई दे रहे हैं सोशल मीडिया पर तमाम तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं कुछ लोगों ने कहा है कि अब टर्स की बोलती बंद हो गई यह वीडियो शेयर करते हुए सुनाक्षी ने एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा प्यार तब और भी बढ़ जाता है।
जब पार्टनर्स एक दूसरे की भावनाओं और मान्यताओं की इज्जत करते हैं शादी के बाद हमारे पहले गणपति सोना की पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल की जा रही है कुछ लोग बधाई दे रहे हैं तो वहीं कुछ लोग उन लोगों से सवाल कर रहे हैं कि अब लव जिहाद की बात करने वाले लोग कहां गए एक यूजर ने लिखा अभी लव जिहाद बोलने वाले रामू लोग कहां गए व एक और यूजर ने लिखा नाइस वीडियो सबसे बड़ा धर्म इंसानियत ही दिल साफ होना चाहिए हिंदू मुस्लिम सब एक हैं।
एक यूजर ने लिखा जो लोग ट्रोल कर रहे थे मुस्लिम मुस्लिम बोल के देख लो इंसान को उसके रिलीजन से नहीं कैरेक्टर से जानते हैं वहीं कौज ने लिखा अभी जलने वाले आते ही होंगे वहीं कौज ने लिखा लड़कियां अपने रंग में ढाल ही लेती हैं यही हमेशा का होता है लड़के नहीं चेंज करते लड़कियों को लड़कियां चेंज करती हैं लड़कियों को यही फैक्ट है।
शाहरुख से लेकर सुनाक्षी तक मा गड ने लिखा पर ज्ञान देने वाले कहां गए ने लिखा देखा जाए तो फॉर टोलर सोनाक्षी सिन्हा का यह वीडियो करना बहुत जरूरी था।