शत्रुघ्न सिन्हा की लाडली सोनाक्षी सिन्हा हमेशा चर्चा में रहती हैं. उन्होंने सलमान खान के साथ पहली मूवी थी. इस मूवी की नाम है दंबग, जो 2010 में रिलीज हुई थी. दबंग एक्ट्रेस की पहली मूवी थी, लेकिन वो इससे पहले भी किसी और फील्ड में काम कर चुकी थीं.
सोनाक्षी सिन्हा ने आर्या विद्या मंदिर स्कूल के पढ़ाई की है. स्कूल के बाद उन्होंने एसएनडीटी महिला विश्वविद्यालय के प्रेमलीला विट्ठलदास पॉलिटेक्निक से फैशन डिजाइनिंग में ग्रेजुएशन की. साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म ‘मेरा दिल लेके देखो’ की कॉस्ट्यूम डिजाइन भी की थी.
2010 में फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले सोनाक्षी सिन्हा फैशन डिजाइनिंग का काम करती थीं. मैशेबल इंडिया को दिए इंटरव्यू में सोनाक्षी ने बताया था कि सबसे पहले उन्होंने एक फैशन शो में वालंटियर का काम किया था, जिसके लिए उन्हें 3000 हजार रुपये मिले थे. इस शो के दौरान उनकी सलमान खान से भी मुलाकात हुई थी.
बॉलीवुड में सोनाक्षी को 14 साल हो गए हैं. पहली फिल्म के लिए ही उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड मिल गया था. सीए नॉलेज वेबसाइट के मुताबिक, सोनाक्षी की नेटवर्थ 100 करोड़ है. इसमें मूवी की फीस, ब्रांड विज्ञापन और इंवेस्टमेंट शामिल है. साल 2024 में रिलीज हुई हीरामंडी सीरीज में भी उन्हें देखा गया था. वहीं, फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, जहीर इकबाल की नेटवर्थ 1-2 करोड़ है.