साल 1989 में आई फिल्म ‘त्रिदेव’ का गाना ‘ तिरछी टोपी वाले तो आपको याद ही होगा. इस गाने ने एक नई-नवेली एक्ट्रेस को रातोंरात स्टार बना दिया था. वो जानी मानी एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि सोनम बख्तावर हैं. साल 1990 में आई एक फिल्म के लिए तो शशि कपूर उनकी खूबसूरती देखते ही साइन कर लिया था.
सोनम ने महज 16-17 साल की उम्र में बॉलीवुड में कदम रखा था. यश चोपड़ा ने उन्हें इंडस्ट्री में साल 1988 में फिल्म ‘विजय’ से लॉन्च किया था. अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत में ही सोनम ने वो पहचान बनाई थी. जिसके लिए लोग सालों तक संघर्ष करते हैं.
सोनम ने अपने करियर में देवानंद, सनी देओल और ऋषि कपूर जैसे कई दिग्गज अभिनेताओं के साथ काम किया. जहां एक्टिंग में जड़ जमाने के लिए लोगों का सालों संघर्ष करना पड़ता है, वहीं सोनम को बड़ी आसानी से पहली फिल्म मिल गई थी.
आज उम्र के इस पड़ाव पर आकर सोनम को बने बनाए करियर को छोड़ने का पछतावा भी होता है कि अपने कई इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि उन्होंने सिर्फ शादी के लिए अपना बना बनाया करियर बर्बाद कर दिया था. उन्होंने कहा था शादी भले ही करो, लेकिन काम कभी नहीं छोड़ना चाहिए.
सोनम ने बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया था कि शशि कपूर ने उन्हें देखते ही हीरोइन बना दिया था. साल 1990 में फिल्म अजूबा में ऋषि कपूर के अपोजिट पहले किसी और को साइन किया गया था. लेकन स्टूडियो में शशि कपूर ने उन्हें देखते ही कहा था कि ये प्रिंसेस लगती है. फिर क्या था उस एक्ट्रेस को निकालकर सोनम को कास्ट कर लिया गया।
बता दें कि ‘अजूबा’ साल 1990 में भारी भरकम बजट में बनी फिल्म थी. इस फिल्म में एक्ट्रेस का काम काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म में ऋषि कपूर के साथ उनकी जोड़ी भी काफी पसंद की गई थी. फिल्म में अमिताभ बच्चन और डिंपल कपाड़िया भी लीड रोल में नजर आए थे।