दिवंगत क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी की 84th बर्थ एनिवर्सरी पर बेटी सोहा ने किया याद दामाद ने जोड़े हाथ तो नात निनाया ने लिखा प्यारा लेटर लेकिन टाइगर पटौदी की कब्र पर केक ले जाना पड़ा सोहा को भारी मुस्लिम धर्म के लोगों ने लगाई है एक्ट्रेस की क्लास सोशल मीडिया पर शुरू हुई इस्लाम के नियमों की बहस.
जी हां बीते कल यानी 5 जनवरी को मंसूर अली खान की 85th बर्थ एनिवर्सरी थी अपने पापा की बर्थ एनिवर्सरी के खास दिन को और यादगार बनाने के लिए सोहा अपनी फैमिली के साथ टाइगर पटौदी की कब्र पर भी पहुंची थी साथ ही instagram’s में सोहा के साथ पति कुनाल खेमू और बेटी इनाया भी नजर आए अपने नाना को खास अंदाज में ट्रिब्यूट देने के लिए सोहा की बेटी ने एक प्यारा नोट भी लिखा.

साथ ही कुनाल खेमू ने भी ससुर की कब्र के सामने हाथ जोड़कर प्रेयर की कैजल और केक के साथ सोहा कुनाल और इनाया तीनों मिलकर जहां प्यार से मंसूर अली खान की बर्थ एनिवर्सरी सेलिब्रेट करते दिखे तो मुस्लिम धर्म के लोगों को सोहा की एक बात रास नहीं आई और उन्होंने सोहा को इस्लाम के नियमों की याद दिला दी है.
दरअसल सोहा ने जब मेंट हर होते हुए भी नजर आए एक यूजर ने सोहा और फैमिली के जेस्चर पर प्यार लुटाते हुए कहा है यह बहुत प्यारा है अपने पिता को अपनी बेटी के जीवन का हिस्सा बनाने और सीखने का यह तरीका लाजवाब है तो एक दूसरे यूजर ने लिखा तुम कितनी अच्छी सोल हो सोहा तो वहीं जहां लोग प्यार लुटाते दिखे तो दूसरी तरफ मुस्लिम लोग खूब हुए भी नजर आए हैं और सोहा को ट्रोल करते हुए एक यूजर ने लिखा है.

अस्तगफिरुल्लाह पागल लोग तो एक और ने भड़कते हुए लिखा है आप लोगों को पढ़ना चाहिए कृपया ऐसा ना करें इस्लाम में इसकी अनुमति तो बिल्कुल नहीं है अब जहां कुछ लोग प्यार तो वहीं कुछ लोग खूब ट्रोल भी कर रहे हैं लेकिन टाइगर पटौदी की 84th बर्थ एनिवर्सरी पर सोहा का यह जेस्चर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
गौरतलब है कि मंसूर अली खान को पटौदी के नवाब के नाम से जाना जाता था भारतीय क्रिकेट में वह महान पर्सनालिटी रहे थे 5 जनवरी 1941 को जन्म क्रिकेटर ने भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी 1960 और 1970 के दशक में संभाली थी वो अपनी शान स्वभाव के लिए भी जाने जाते थे.
