जब सोहेल खान ने ऐश्वर्या राय पर दिया था एक चौंकाने वाला बयान !

पिछले कुछ दिनों से अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बटोर रहे हैं काफी सुर्खियां और वजह है पिछले कुछ दिनों से दोनों का अलग-अलग दिखाई देना और खबरें तो यह भी आ रही हैं कि बॉलीवुड का यह क्यूट कपल शायद सेपरेशन की कगार पर पहुंच गया है तो वहीं बात करें अगर ऐश्वर्या राय की तो अभिषेक बच्चन से शादी से पहले भी बच्चन बहू रहती थी।

हमेशा न्यूज़ में 1994 में मिस वर्ल्ड बनने के बाद ज ऐश्वर्या ने कदम रखा बॉलीवुड की दुनिया में तब से वो अपनी खूबसूरती के लिए जाने जाने लगी वेल खबरों की माने तो 1999 में फिल्म हम दिल दे चुके सनम के दौरान ऐश्वर्या राय एंड सलमान खान फेल इन लव विथ ईच अदर तब कुछ टैबलॉयड्स में यह भी छपा कि शायद ऐश्वर्या और सलमान खान ने सीक्रेट शादी कर ली है और इन खबरों को झूठा बताते हुए ऐश्वर्या ने तब दिया था।

यह स्टेटमेंट वुडन द एंटा इंडस्ट्री बी अवेयर ऑफ इट इफ इट हैड हैपेंड द इंडस्ट्री सच अ स्मल प्लेस बेसाइड्स आव नॉट इवन हैड द टू स्पेंड विद माय फैमिली आफ्टर माय मॉम एक्सीडेंट आई एम नॉट द सॉर्ट ऑफ पर्सन टू नाई समथिंग एस मेजर एस मैरिज वल तब सोर्सेस की माने तो ऐश्वर्या राय को कई बार सलमान खान के घर विजिट करते हुए भी देखा गया था और ऐश्वर्या सलमान की फैमिली के भी काफी क्लोज आ गई थी।

हालांकि ऐश्वर्य और सलमान खान के प्यार को लग गई नजर और दोनों हो गए अलग एंड दिस सेपरेशन वा वेरी हार्ड फॉर सलमान खान ल उसके बाद ऐश्वर्या ने पूरी तरह से सलमान खान से दर किनार कर लिया और तब उनकी दोस्ती हुई विवेक रॉय से जो तब बॉलीवुड में नया-नया पांव जमा रहे थे और तब विवेक और ऐश्वर्या के अफेयर के चर्चे भी खूब उड़ने लगे।

वेल इन दोनों सलमान ऐश्वर्या और विवेक काफी सुर्खियां बटोरा करते थे और तब सोहेल खान ने दिया एक इंटरव्यू जिसमें उन्होंने कहा नाउ शी वीप्स इन पब्लिक व्हेन शी वाज गोइंग अराउंड विद हिम व्हेन शी यूज टू विजिट आवर होम सो ऑफ्टन लाइक पार्ट ऑफ द फैमिली डिड शी एवर एक्नॉलेज द रिलेशनशिप द एक्टर एडेड शी नेवर डिड दैट मेड सलमान फील इनसिक्योर ही वांटेड टू नो हाउ मच शी वांटेड हिम शी वुड नेवर लेट हिम बी शोर ऑफ दैट।

ऐश्वर्या वाज इन कांस्टेंट टच विद सलमान खान टिल रिसेंटली ऑन द मोबाइल ट्स व्ट अपसेट विवेक ऐश्वर्या राय ने हमेशा से इन बातों पर डिग्निफाइड साइलेंस मेंटेन की है।

और वह हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करने से बची हैं और उसी के साथ-साथ सलमान खान ने भी इंटरव्यूज में यही कहा है कि अब वह लाइफ में आगे बढ़।

Leave a Comment