इन दिनों बच्चन परिवार दो भागों में बट चुका है जैसे कि आप सभी जानते हैं कि ऐश्व राय और अभिषेक बच्चन के रिश्तों में अब ऐसा तनाव हमें देखने व सुनने को मिल रहा है जो तनाव जल्द ही डाइवोर्स की शक्ल भी ले सकता है जैसे कि आप सभी जानते हैं कि अनंत अंबानी की शादी में बच्चन परिवार दो भागों में बढ़ता हुआ नजर आए।
एक तरफ जहां अमिताभ बच्चन अपने बेटे और अपनी पत्नी और अपनी बेटियों के साथ नजर आए तोही दूसरी ओर बच्चन परिवार की इकलौती बहू श्वर राय अपनी बेटी आराध्या बचन के साथ पोच देती हुई नजर आई तब इन् को और भी ज्यादा हवा मिली थी लेकिन इसी कड़ी में अब ऐशो राय की शादी को लेकर एक ऐसा दिलचस्प किस्सा वायरल हो रहा है जो शायद आज तक आप नहीं जानते होंगे आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि 2007 में बड़े धूमधाम तरीके से बच्चन परिवार के इकलौते बेटे अभिषेक बच्चन की शादी ऐश्वया राय के साथ हुई थी।
लेकिन इस शादी से जुड़ा एक ऐसा मशहूर किस्सा है जो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है दरअसल बच्चन परिवार के सबसे बड़े मुखिया अमिताभ बच्चन के इकलौते बेटे अभिषेक बच्चन की शादी थी तो उस दौरान कई सारे नामी गिरामी चेहरों का शादी में इन्विटेशन दिया था लेकिन इस शादी में बॉलीवुड के जानेमाने नेताओं में से एक शत्रुघन सिन्हा मौजूद नहीं थे क्योंकि बच्चन परिवार ने शत्रुगन सिन्हा के घर पर शादी की मिठाई भेजी थी लेकिन उन्होंने इसे वापस कर दिया था और इसके पीछे की वजह भी थी अमिताभ बच्चन और शत्रुगन सिन्हा को लेकर जैसे कि आप सभी जानते हैं कि कई सारी फिल्मों में इन दोनों दिग्गज अभिनेताओं ने काम किया है।
लेकिन इन दोनों के बीच में हमेशा से ही कोल्ड वॉर और ये वर तब और ज्यादा भड़क गई थी जब अमिताभ ने अभिषेक की शादी में शत्रुगन सिन्हा को इनवाइट नहीं किया था इसके बाद गुस्से में आकर शत्रुगन सिन्हा ने शादी की मिठाई लुटा दी थी खुद अभिषेक बच्चन ने एक इंटरव्यू में इस बारे में बातचीत की थी इस पर उन्होंने कहा था कि शादी में कुछ लोगों को बुलाया गया था तो कुछ नहीं जिसमें से कुछ लोगों ने ना बुलाने पर उन्होंने चुप्पी शादी हुई थी।
वहीं कुछ खुलकर बोले थे इसमें शत्रुगन सिन्हा और रानी मुखर्जी जैसे बड़े नाम भी शामिल थे जिन गेस्ट को इनवाइट नहीं कर पाए थे बच्चन परिवार ने उन्हें मिठाइयां भिजवाई थी कॉफी विद करण में अभिषेक ने कहा था मेरी दादी की तबीयत ठीक नहीं थी व अस्पताल में थी इस वजह से हम शादी को प्राइवेट रखना चाहते थे हालांकि हम इंडस्ट्री के लोगों का आशीर्वाद भी लेना चाहते थे इसलिए उन्हें मिठाइयां भिजवाई थी मगर शत्रुगन सिना ने मिठाइयां लौटा दी थी आगे अभिषेक बच्चन कहते हैं कि सच कहूं तो लोग एक बहुत बड़ी वजह भूल रहे थे कि हमारा परिवार इसे बहुत निजी क्यों रखना चाहता था।
अस्पताल में एक बीमार दादी थी और मेरे पिता ने कहा था कि आप जानते हैं हमें वहां जाकर बड़ा जश्न मनाने में अच्छा नहीं लगता क्या मैं आमंत्रित करना चाहता था क्या मेरा परिवार आमंत्रित करना चाहता था क्या उसका परिवार पूरी दुनिया को आमंत्रित करना चाहता था हां लेकिन हमारे माता-पिता ने मिलकर सभी का आशीर्वाद लेने के लिए एक कार्ड भेजा और हर कोई इससे सहमत था सिवाय एक व्यक्ति के जिसने इसे वापस कर दिया था और यह ठीक था वह शत्रुघन अंकल थे उन्होंने कार्ड वापस कर दिया और यह ठीक था और हमने इसे वापस स्वीकार भी कर लिया।
आप सभी को खुश नहीं कर सकते वोह बहुत वरिष्ठ व्यक्ति है हालांकि शत्रुगन सिन्हा ने भी इस पर अपनी चुक्की तोड़ते हुए खुलकर बातचीत की थी और शत्रुगन सिन्हा ने मिटे से बातचीत करते हुए कहा था कि जब बुलाया नहीं फिर मिठाई किस बात का अमिताब ने कहा था कि जिन्हें बुलाया नहीं गया वोह उनके दोस्त नहीं थे मुझे उम्मीद थी कि अमिताब का परिवार मिठाई भेजने से पहले फोन करेगा।
ऐसा किसी ने कुछ नहीं किया तो किस बात की मिठाई तो दोस्तों ऐसे में आप भी समझ सकते हैं कि 2007 में जब अमिताभ बच्चन के इकलौते बेटे अभिषेक बच्चन की शादी श्वर राय के साथ हो रही थी तो उस दौरान अभिषेक बच्चन की दादी बहुत ज्यादा बीमार थी ऐसा बच्चन परिवार अपनी शादी को काफी निजी रखना चाहता था और इसी के चलते उन्होंने शत्रुगन सिन्हा को इनवाइट नहीं दिया था।
बाद में जब उन्होंने मिठाई भेजी तो शत्रुगन सिन्हा ने गुस्से में आग उगला होते हुए इन्विटेशन और मिठाई दोनों ही ठुकरा दी थी।