खतरे में सलमान खान की जान एक्स-भाभी सीमा ने दिया बयान।

खतरे में सलमान की जान नहीं थम रहा धमकियों का सिलसिला टेंशन में पूरा खान खानदान तो अब एक्स भाभी को भी सताई अपने दोनों बच्चों की चिंता बच्चों की सेफ्टी को लेकर सोहेल खान की एक्स बीवी सीमा ने दिया ऐसा शॉकिंग बयान जिसने हर किसी को कर दिया है हैरान।

अब जहां एक तरफ सलमान खान को धमकी मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है बीते दिनों ही बाबा सिद्दीक की बेटे जिशान को फोन के जरिए मिली थी जिसमें सलमान से भी पैसों की डिमांड की गई थी खैर जिशान सिद्दीकी और सलमान खान को धमका कर पैसे मांगने वाले शख्स को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है लेकिन इस बात को भी झुक नहीं जा सकता है कि बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान पर लगातार खतरा बना हुआ है सलमान खान के रडार पर तो है ही।

साथ ही साथ कुछ शरारती तत्व भी फेक कॉल कर सलमान की सुरक्षा को खतरे में डालते रहे हैं और अब इसी टेंशन भरे माहौल के बीच खान परिवार की एक्स बहू सीमा सचदे ने यह कबूल किया है कि उन्हें अपने बच्चों की सुरक्षा का डर सताता है निर्वान और योहान की सुरक्षा को लेकर सीमा को बहुत चिंता होती है और इस बारे में सीमा ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में यह चिंता जाहिर भी की है।

इस बारे में बात करते हुए सीमा ने कहा है जब धमकियों के बारे में खबरें आ रही थी तो मैं निश्चित रूप से अपने बच्चों के लिए फिक्र मंद थी और ईमानदारी से कहूं तो सभी के लिए य सही में हर तरह से आपको परेशान करता है क्योंकि आप आखिर में सभी की सुरक्षा के बारे में चिंता करते हैं इस इंटरव्यू में सीमा ने सोहेल और अपनी बॉन्डिंग के बारे में भी बात की है सीमा ने कहा वो हमेशा दोस्त रहेंगे उन्हें ना सिर्फ योहान और निर्वान बल्कि पूरे खान परिवार की चिंता होती है जब हमने शो के पहले सीजन की शूटिंग शुरू की थी तब मैं सोहेल से शादी के बंधन में बंधी हुई थी मेरे और सोहेल के दो खूबसूरत बच्चे हैं और खान परिवार के सदस्यों के साथ हमारा रिश्ता हमेशा बना रहेगा चाहे हम अपनी-अपनी जिंदगी में आगे क्यों ना बढ़ जाएं आपको बता दें कि 47 साल की सीमा इन दिनों अपनी न्यू लव स्टोरी के चलते सुर्खियों में छाई हुई है शादी के 24 साल बाद सोहेल से तलाक लेने वाली सीमा इन दिनों बिजनेसमैन विक्रम महजा को डेज कर रही हैं अपनी नई प्रेम कहानी का खुलासा खुद सीमा ने ओटीटी शो फैबुलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइब्स में किया है खास बात तो यह है कि विक्रम किसी जमाने में सीमा के मंगेतर भी रह चुके हैं लेकिन सोहेल संग शादी करने के लिए सीमा ने विक्रम को धोखा दे दिया था हालांकि विक्रम अब सीमा की जिंदगी में फिर से लौट आए हैं और दोनों अपने रिश्ते को लेकर बेहद सीरियस भी है रिपोर्ट्स के मुताबिक सीमा विक्रम के साथ लिविन रिलेशनशिप में रहने लगी है जबकि दोनों बच्चे पापा सोहेल खान के साथ रहते हैं ब्यूरो रिपोर्ट e24 – Generated with https://kome.ai

Leave a Comment