सिकंदर में एक और एक्ट्रेस की एंट्री हुई पक्की सलमान खान के साथ नजर आएंगी ये हसीना सलमान के साथ होगा अहम रोल और फिल्म की कहानी में आएगा नया मोड तो फिर कौन है यह एक्ट्रेस और इनका फिल्म में कैसा रोल होगा आइए जानते हैं फिल्म में हुई इस नई एंट्री के बारे में एकदम डिटेल में बता दें कि सलमान खान की फिल्म सिकंदर में एक बॉलीवुड एक्ट्रेस की एंट्री हुई है खुद एक्ट्रेस ने फिल्म में काम करने की खबर को कंफर्म किया है.
सिकंदर में सलमान खान के साथ काम करने वाली यह एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि वरुण धवन की भतीजी अंजनी धवन है 24 साल की अंजनी ने पिछले साल ही फिल्म बिन्नी एंड फैमिली से बॉलीवुड में डेब्यू किया था अब अंजनी को मच अवेटेड फिल्म सिकंदर में एंट्री मिल गई है हालांकि उनकी एंट्री को लेकर पहले कई डिटेल सामने आया था मगर इस पर कोई पक्की मोहर नहीं लगाई गई थी अब अंजनी धवन ने खुद सिकंदर में अपनी एंट्री को कंफर्म कर दिया है.
हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में उन्होंने फिल्म के सेट से अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है अंजनी ने कहा मैं इससे ज्यादा ग्रेटफुल नहीं हो सकती हूं हर बार जब मैं फिल्म के सेट पर जाती हूं तो मुझे खुद को चटकी काटते हुए पूछना पड़ता है कि क्या यह रियल लाइफ है या मैं सपना देख रही हूं हर एक दिन एक चुटकी लेने वाला पल होता है अंजनी धवन सलमान खान की बहुत बड़ी फैन है और उनके साथ काम करने को लेकर व बहुत ज्यादा एक्साइटेड हैं.
इस पर उन्होंने कहा मैं उनकी सबसे बड़ी फैन बनकर बड़ी हुई हूं मुझे उनकी फिल्में बहुत पसंद आती हैं स्पेशली वह फिल्में जो उन्होंने और डेविड धवन सर ने साथ में की है मुझसे शादी करोगी से लेकर पार्टनर तक बाद वाली फिल्म मुझे हर दिन देखने को मिलती है जब भी मेरा दिन खराब होता है तो मैं बस पार्टनर देखती हूं और मैं ठीक हो जाती हूं इसीलिए उनके साथ काम करना वाकई एक सपने को जीने जैसा है.
खैर आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अंजनी धवन बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की चचेरी बहन और सिद्धार्थ धवन की बेटी हैं पिछले साल बिन्नी एंड फैमिली से अंजनी ने शानदार डेब्यू किया था उन्हें अपनी परफॉर्मेंस के लिए लोगों ने खूब तारीफ दी थी और अब सिकंदर में वह नजर आने वाली हैं अब देखने वाली बात होगी कि सिकंदर में वह कैसी भूमिका निभाती हैं फिलहाल आप बताइए सलमान खान की सिकंदर में स्टार कास्ट की फौज को देखने के लिए आप किस लेवल पर आतुर हैं.