एक्ट्रेस श्रुति हासन के पिता कमल हासन और मां सारिका हैं। हालांकि दोनों अलग हो चुके हैं।एक्ट्रेस श्रुति हासन ने ‘पिंकविला’ को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्हें उनके माता-पिता ने मंदिर जाने से मना किया था। मगर वह चोरी-छिपे चर्च जाती थीं।
श्रुति हासन ने बताया, ‘भगवान में मेरी आस्था ने मुझे मजबूत बनाया। मेरा घर नास्तिकों जैसा है। मेरी मां आध्यात्मिक हैं, लेकिन पिता कभी नहीं रहे। इसलिए भगवान का कॉन्सेप्ट था ही नहीं।’
जब छोटी थी तो हर सुबह मैं लगभग एक ही समय पर चर्च और मंदिर की घंटियां सुनती थी, और मुझे हैरानी होती थी कि मैं पहले किस मंदिर में पहुंचूंगी।’मंदिर मेरे घर से बहुत दूर था, इसलिए मैं हफ्ते में एक बार चर्च जाती थी। कम से कम 5-6 महीने तक ऐसा किया और घर पर किसी को पता नहीं चला।
मैं पहली बार अपने दादाजी के साथ मंदिर गई थी, जो मुझे चेन्नई के एक मंदिर में ले गए थे। उन्होंने मुझसे कहा था कि मैं अपने पिता को यह न बताऊं कि वो मुझे मंदिर लेकर आए हैं।’
जहां श्रुति हासन आस्तिक हैं। वहीं उनकी बहन अक्षरा हासन नास्तिक हैं।श्रुति हासन ने इंटरव्यू में बताया कि वह कभी शादी क्यों नहीं करना चाहतीं, बल्कि रिलेशनशिप में रहना पसंद करती हैं।
मुझे रिश्ते पसंद हैं, मुझे रोमांस पसंद है। मुझे रिश्तों में रहना पसंद है लेकिन मैं किसी से इतना जुड़ जाने से डरती हूं। लेकिन कोई खास मिल गया तो अलग बात है।’