हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं. पिछले 2 साल में एक्ट्रेस तीन मेगाबजट पैन इंडिया फिल्मों में लीड रोल प्ले किया. हालांकि, यह तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई. लेकिन अपने काम और अदाकारी की वजह से इसका चार्म बना हुआ है. 23 साल की इस एक्ट्रेस ने 2022 में दो दिव्यांग बच्चों को गोद लिया और लोगों का दिल जीत लिया.
इस एक्ट्रेस का नाम श्रीलीला है. श्रीलाला इन दिनों ‘पुष्पा 2: द रूल’ के सॉन्ग ‘किसिक’ को लेकर चर्चा में हैं. इस पैन इंडिया फिल्म में वह अल्लू अर्जुन के साथ आइटम नंबर कर रही हैं. बहुत कम लोग ही इस एक्ट्रेस के बारे में जानते हैं. यहां हम आपको श्रीलीला के बारे में बता रहे हैं.
श्रीलीला की इस साल मकर संक्रांति के मौके पर 200 करोड़ रुपए के बजट में बनी फिल्म आई थी. इसमें महेश बाबू लीड रोल में थे. फिल्म का नाम ‘गुंटूर कारम’ है. यह पैन इंडिया फिल्म थी, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई. इसे मात्र 150 करोड़ का कलेक्शन किया।
श्रीलीला इससे पहले 2023 में तमिल सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण जिन्हें एनबीके के नाम से भी जाना जाता है, के साथ भी ‘भगवंत केसरी’ में काम किया. 130 करोड़ रुपए में बनी यह पैन इंडिया फिल्म भी 100 करोड़ रुपए में ही सिमट गई और फ्लॉप हुई.
श्रीलीला ने रवि तेजा के साथ भी काम किया. वो फिल्म फ्लॉप हुई. श्रीलीला अभी 23 साल की हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, श्रीलीला ने 2022 में एक अनाथालय गई थीं. वहां दो बच्चों की कंडिशन देख इमोशन हुईं और उन्होंने 18 फरवरी 2022 को दो दिव्यांग बच्चों को जीवनभर के लिए गोद लिया.
सिनेमा एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, जब श्रीलीला फर्स्ट ईयर में तब उन्होंने ‘किस’ फिल्म की शूटिंग शुरू की थी. श्रीलीला का जन्म मिशिगन, अमेरिका में 14 जून 2001 को हुआ. उनकी मां स्वर्णलता बैंगलोर में एक गाइनेकॉलिजिस्ट हैं.
श्रीलीला का जन्म उनकी मां का बिजनेसमैन सुरापानेनी शुभाकर राव से तलाक होने के बाद हुआ. श्रीलीला ने बचपन में भारतनाट्यम सीखा. वह डॉक्टर बनना चाहती थीं. 2021 में वह एमबीबीएस के फाइनल ईयर में थीं. हालांकि उन्होंने पढ़ाई पूरी की या नहीं इसका पता नहीं चल पाया है. श्रीलीला फिल्म इंडस्ट्री का बढ़ा नाम है।