सोशल मीडिया पर पूछे गए सवाल का श्रद्धा कपूर ने दिया मजेदार जवाब।

अभिनेत्री श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी फिल्म स्त्री टू की सफलता का जश्न मना रही हैं ऐसे में श्रद्धा कपूर ने अपनी फिल्म के निर्माता और निर्देशक को शुक्रिया कहा है उन्होंने निर्देशक अमर कौशिक और निर्माता दिनेश विजन के साथ 6 साल पुरानी तस्वीर शेयर की है।

इन पर यूजर्स ने कई मजेदार सवाल किए हैं श्रद्धा कपूर ने 6 साल पुरानी फोटो शेयर की है जो स्त्री 2018 के दौरान की है इनके साथ उन्होंने स्त्री फ्रेंचाइजी में खुद को शामिल करने के लिए दोनों का शुक्रिया अदा किया है श्रद्धा ने लिखा 6 साल पुरानी तस्वीरें पहली स्त्री के दौरान हमारे सुपर डुपर ब्लॉकबस्टर निर्माता और निर्देशक के साथ दीनू और अमर मुझे अपनी कमाल बेमिसाल और लाजवाब पिक्चरों में शामिल करने के लिए धन्यवाद इन पर यूजर्स के कमेंट्स आ रहे हैं।

एक तरफ शानदार अभिनय के लिए लोग श्रद्धा की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं सवाल भी पूछ रहे हैं जिनका श्रद्धा ने भी जवाब दिया है वहीं एक यूजर ने श्रद्धा कपूर से पूछा आप सोई नहीं स्त्री कब सोती है इसका जवाब देते हुए श्रद्धा ने लिखा अभी 50 प्रत सोई हुई तो हूं श्रद्धा कपूर ने अपना यह पोस्ट कल शुक्रवार देर रात पोस्ट किया।

Leave a Comment