स्त्री 2 ने शाहरुख खान की जवान को दी पटकनी, श्रद्धा कपूर की फिल्म बनी नंबर 1 हिंदी मूवी।

स्त्री ने जवान को चटा दी धूल बनी अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म श्रद्धा राजकुमार का अगला टारगेट 600 करोड़ एक महीने से ज्यादा हो गए हैं लेकिन सिनेमा घरों में अब भी लगी हुई है स्त्री टू यही नहीं यह फिल्म इतना शानदार कलेक्शन कर रही है कि एनिमल और जवान सब पीछे छूट गए और स्त्री बन गई सबसे ज्यादा कमाई कर ने वाली हिंदी फिल्म इस हॉरर कॉमेडी सीक्वल को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है।

स्त्री टू ने पहले रणवीर कपूर की फिल्म एनिमल को पीछे छोड़ा और अब इसने शाहरुख खान की जवान को धूल चटा दी है लाइफ टाइम हिंदी कलेक्शन के मामले में स्त्री जवान से आगे निकल चुकी है आपको बता दें पांचवें हफ्ते में शुक्रवार को स्त्री ने 3 करोड़ 60 लाख कमाए।

शनिवार को फिल्म ने 5.55 करोड़ कमाए रविवार को फिल्म ने 6 करोड़ 85 लाख की कमाई की वहीं सोमवार को फिल्म का कलेक्शन रहा 3 करोड़ 17 लाख और मंगलवार को 2 करोड़ 65 लाख की कमाई इस फिल्म ने की इस तरह फिल्म ने कुल 86 करोड़ की कमाई कर ली है जबकि जवान का हिंदी कलेक्शन 82 करोड़ तक है बता दें बॉलीवुड में बहुत कम ऐसी फिल्में हैं जिन्होंने 500 करोड़ क्लब में जगह बनाई है और इस क्लब में स्त्री नंबर वन पर आ गई है ।

और यह बड़ी तेजी से 600 करोड़ की तरफ जा रही है हिंदी फिल्मों में अब तक सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड शाहरुख खान की फिल्म जवान के नाम थी यह फिल्म साल 2023 में आई थी आपको बता दें कि जवान फिल्म का सभी भाषाओं का नेट कलेक्शन 640 करोड़ का है लेकिन हिंदी भाषी फिल्मों में जवान को हटाकर अब स्त्री टू नंबर वन की गद्दी पर बैठ गई है चलिए आपको बताते हैं कि बॉलीवुड के प्रेस्टीजियस 500 करोड़ क्लब में फिलहाल कौन-कौन सी फिल्में हैं।

इस लिस्ट में नंबर वन पर है स्त्री टू स्त्री टू 15 अगस्त 2024 को सिनेमा घर में आई थी और इस फिल्म ने अब तक 586 करोड़ का बिजनेस किया है वहीं जवान की बात करें तो यह फिल्म 7 सितंबर 2023 को रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने 582 करोड़ का बिजनेस किया है और अब यह दूसरे नंबर पर है रणवीर कपूर की फिल्म मल जो कि 1 दिसंबर 2023 को रिलीज हुई थी वह भी श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री टू की सुनामी में बहकर तीसरे नंबर पर आ गई है इस फिल्म ने अब तक 556 करोड़ का बिजनेस किया है वहीं इस लिस्ट में चौथे नंबर पर शाहरुख खान की फिल्म पठान है 25 जनवरी 2023 को रिलीज हुई पठान ने 543 करोड़ की कमाई की है 500 करोड़ क्लब में सनी ल भी हैं उनकी फिल्म गदर टू इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर है।

इस फिल्म का कलेक्शन 525 करोड़ है बता दें यह फिल्म 11 अगस्त 2023 को सिनेमा घरों में आई थी वहीं प्रभास की फिल्म बाहुबली 2 जो अब तक हिंदी फिल्मों में नंबर वन थी साल 2023 तक लेकिन अब यह छठे स्थान पर पहुंच गई है इस फिल्म का लाइफ टाइम कलेक्शन 511 करोड़ का है यह फिल्म 28 अप्रैल 2017 को सिनेमा घरों में आई थी देखा जाए तो हॉरर कॉमेडी 32 ने कमाई के मामले में बहुत सारे रिकॉर्ड्स ब बना लिए हैं बहुत सारी फिल्मों को इसने पीछे छोड़ दिया है श्रद्धा और राजकुमार राव का जादू ऐसा चला कि इनके आगे शाहरुख खान रणवीर कपूर सलमान खान सनी देवल जैसे बड़े-बड़े स्टार भी मात खा गए स्त्री टू के बजट की बात करें तो यह सिर्फ 50 करोड़ में बनी है और इस फिल्म ने अपनी लागत से 11 गुना ज्यादा कलेक्शन किया है।

देखा जाए तो इस फिल्म को बहुत मुनाफा हुआ है अगर इस फिल्म के ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो ये अब तक 826 करोड़ तक पहुंच चुकी है राजकुमार राव और श्रद्धा की हॉरर कॉमेडी स्त्री टू अब भी सिनेमा घरों में लगी रहेगी और इसका डंका आगे भी जारी रहेगा ।

Leave a Comment