श्रद्धा कपूर बॉयफ्रेंड राहुल मोदी संग लिवइन में हुईं शिफ्ट? छोड़ा पापा शक्ति कपूर का घर?

क्या लिविन में रहने लगी है श्रद्धा कपूर 37 साल बाद पापा शक्ति का छोड़ा है घर र मट बॉयफ्रेंड राहुल मोदी संग शेर की खास तस्वीर तो एक जैसे कपड़े पहन रिश्ते का दिया ऑफिशियल हिंट जी हां बॉलीवुड की स्त्री श्रद्धा कपूर एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से मीडिया अटेंशन को ग्रैब कर रही है आर पिछले एक साल से श्रद्धा का नाम बॉलीवुड के फेमस फिल्म राइटर राहुल मोदी संग जुड़ जुड़ है आशिकी टू गर्ल को लेकर यह बस बना हुआ है कि आदित्य और फरहान से ब्रेकअप के बाद बॉलीवुड फिल्में लिखने वाले राहुल के प्यार में श्रद्धा गिरफ्तार हो गई हैं।

हालांकि अभी तक शक्ति कपूर की स्त्री बिटिया ने अपने इस न्यू रिलेशनशिप को कन्फर्म नहीं किया है हां लेकिन अक्सर वह अपने और राहुल की डेटिंग के हिंट जरूर जमाने को देती रहती हैं और हाल ही में एक बार फिर वह कुछ ऐसा ही करती नजर आई हैं आखिर श्रद्धा ने एक महज एक तस्वीर के जरिए जमाने को इस बात की ओर इशारा किया है कि वह और राहुल अपने रिश्ते को आगे बढ़ाकर अब लिविन रिलेशनशिप में रहने लगे हैं ।

दरअसल श्रद्धा कपूर ने गुरुवार के दिन अपने 94.3 मिलियन नाइटवेयर पहना है और इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने राहुल को टैग भी किया है साथ ही एक रेड हार्ट इमोजी भी लगाई है तो इस तस्वीर के सोशल मीडिया पर सामने आते ही लोगों ने इस पर अपने-अपने रिएक्शंस देना भी शुरू कर दिया है एक शख्स ने सवाल किया है क्या यह लिविन में रहती हैं तो एक यूजर ने कमेंट किया अब रिश्ता तो कंफर्म मानो तो एक और यूजर ने कहा छोटी-छोटी चीजों में प्यार ढूंढ रही है स्त्री तो एकने सवाल कर लिखा है पापा का घर छोड़ दिया कि बॉयफ्रेंड के लिए अब लोगों के रिएक्शंस तो लगातार यहां देखने को मिल ही रहे हैं तो यहां आपको यह भी याद दिला देते हैं कि हाल ही में श्रद्धा के मोबाइल के वॉलपेपर पर दिखी रूमेट बॉयफ्रेंड राहुल की तस्वीर भी खूब वायरल हुई थी।

वहीं बात राहुल और श्रद्धा की करें तो यह दोनों फिल्म तू झूठी मेम का के सेट पर करीब आए थे साथ काम करते हुए दोनों एक दूसरे को जानने लगे और फिर अच्छे दोस्त भी बन गए और अब दोनों को लेकर यह बस है कि बात इनके बीच दोस्ती से आगे बढ़ चुकी है वहीं बीते साल की शुरुआत में दोनों के रिलेशनशिप की खबरें जग जाहिर हुई थी जब इन दोनों को राधिका नंद के प्रीवेडिंग फंक्शन के लिए एक साथ जामनगर रवाना होते हुए देखा गया था इसके बाद तो दोनों को कई जगह साथ में देखा जाने लगा दोनों के एक साथ पहाड़ों पर वेकेशन मनाने की भी चर्चा हुई थी हालांकि श्रद्धा और राहुल में से किसी ने भी अपने रिलेशनशिप को कंफर्म नहीं किया है।

Leave a Comment