शोले में गब्बर बने थे अमजद खान क्या करते हैं गब्बर के बच्चे दो बेटों एक बेटी के थे पिता कहां है अमजद की पत्नी शायला बॉलीवुड के आइकॉनिक खल्क नायकों की बात की जाए तो लिस्ट में टॉप पर आता है शोले के गब्बर यानी कि अमजद खान का नाम अमजद खान वह एक्टर रहे हैं जिन्होंने पर्दे पर खुखार और शातिर खलनायक बनकर दर्शकों का भरपूर प्यार हासिल किया इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर विलन बने अमजद खान 51 साल की उम्र में 27 जुलाई 1992 में दुनिया को अलविदा कहकर चले गए थे।
दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनका निधन हो गया था अपने फिल्मी करियर में अमजद ने कई यादगार भूमिकाओं को निभाया फिल्म शोले में निभाए उनके गब्बर सिंह के किरदार को आज तक याद किया जाता है फिल्म में उनके द्वारा बोले गए कई डायलॉग्स कितने आदमी थे यह हाथ मुझे दे दो ठाकुर होली कब है आज भी दर्शकों की जुबा पर चढ़े रहते हैं आज भी उन्हें याद किया जाता है वहीं अमजद का जिक्र जब भी छड़ता है तो उनके ब की भी बात होती है हर कोई यह जानना चाहता है कि बॉलीवुड के इस बेहतरीन कलाकार के बच्चे कहां हैं और क्या करते हैं क्या वह लाइमलाइट से दूर रहते हैं।
तो इन सवालों का जवाब आज हम आपको देने वाले हैं अमजद खान ने फिल्मों में खूब नाम कमाया पिता की विरासत को उनके बच्चों ने भी आगे बढ़ाने का फैसला किया था लेकिन अफसोस अमजद के तीनों बच्चे अपने पापा के नक्शे कदम पर चलते हुए उनकी सफलता को दोहरा नहीं पाए अपने पीछे पत्नी शायला खान और तीन बच्चों शह दब खान सीमाब खान और बेटी अलहम खान को छोड़ गए थे।
तीनों को एक्टिंग के गुण पिता से विरासत में मिले थे बड़े बेटे शह दब खान ने साल 1994 में रिलीज हुई फिल्म राजा की आएगी बारात से बॉलीवुड में कदम रखा था इस फिल्म से शह दब खान के अलावा रानी मुखर्जी ने भी बॉलीवुड में डेब्यू किया लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ओंधे मुं गीरी थी आगे चलकर रानी ने जहां स्टारडम हासिल की वहीं पहली फ्लॉप फिल्म के बाद शह दब ने एक्टिंग को अलविदा कह दिया हालांकि शह दब अब भी काफी सफल है एक्टिंग छोड़ शह दब कलम की जादूगिरी दिखाने लगे हैं वो राइटर बन चुके हैं।
उन्होंने पिता की बायोग्राफी के अलावा कई और किताबें भी लिखी हैं जिन्हें काफी पसंद भी किया गया है शह दब अब काफी बदल चुके हैं पहली नजर में उन्हें कोई पहचान भी नहीं पाएगा अमजद के दूसरे बेटे शि माब खान भी कैमरे से दूर हैं और अपनी जिंदगी में बेहद सक्सेसफुल है शिमा खान क्रिकेटर हैं वो मुंबई में होने वाले क्रिकेट लीग कंगा लीग के लिए खेलते हैं उन्होंने हिम्मतवाला और हाउसफुल टू में निर्देशक साजिद खान को असिस्ट भी किया हुआ है।
लेकिन बॉलीवुड में उनका दिल नहीं लगा और वह वापस क्रिकेट की दुनिया में लौट गए अमजद खान की बेटी एलम खान बेहद खूबसूरत है लेकिन वह फिल्मों में कुछ खास नहीं कर पाई एलम खान स्टेज प्ले की दुनिया में खास नाम कमा चुकी हैं लेकिन फिल्मों से वह दूर ही हैं अक्सर उनके बॉलीवुड डेब्यू की खबरें आती हैं कुछ साल पहले ही खबर आई थी कि एलम खान फिल्म मिस सुंदरी से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी साल 2011 11 में अलम खान ने जफर कराची वाला से शादी की थी और वह अपनी खुशहाल शादीशुदा लाइफ को एंजॉय कर रही है।