शोभिता और सामंथा किसके पास है कितनी प्रॉपर्टी?

शोभिता धुलिपाला को असल पहचान साउथ फिल्म इंडस्ट्री और ओटीटी प्लेटफॉर्म से मिली है. उन्हें ‘मेड इन हेवन’ और ‘बार्ड ऑफ़ ब्लड’ जैसी सीरीज के लिए जाना जाता है. ज्यादा फिल्मों में नजर न आने के बावजूद एक्ट्रेस करोड़ों की मालकिन हैं.शोभिता के सोशल मीडिया को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो ज्यादा शोशा की शौकीन नहीं हैं. वो अक्सर सादगी भरे अंदाज में ही नजर आती हैं. शोभिता धुलिपाला का परिवार भी अक्सर लाइमलाइट से दूर ही रहता है.

मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियन सेल्वन से दर्शकों के बीच पहचान बनाने वाली शोभिता धुलिपाला अपनी हर फिल्म के लिए लगभग 70 लाख से लेकर 1 करोड़ के बीच फीस चार्ज करती हैं. एक्ट्रेस ने मणिरत्नम की फिल्म के लिए अबतक की हाईएस्ट फीस 1 करोड़ रुपए चार्ज किए थे.नागा चैतन्य की नई-नवेली दुल्हन शोभिता ने अधिक फिल्मों और सीरीज में काम नहीं किया है जिस वजह से उनकी फीस भी काफी कम है. एक्ट्रेस की कुल नेटवर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो 7 से 10 करोड़ की प्रॉपर्टी की मालकीन हैं.

नागा चैतन्य की नई-नवेली दुल्हन शोभिता ने अधिक फिल्मों और सीरीज में काम नहीं किया है जिस वजह से उनकी फीस भी काफी कम है. एक्ट्रेस की कुल नेटवर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो 7 से 10 करोड़ की प्रॉपर्टी की मालकीन हैं.

नागा से शादी की ख़बरों के सामने आने के बाद से ही लगातार सोशल मीडिया पर शोभिता की तुलना एक्टर की एक्स-वाइफ सामंथा रुथ प्रभु से हो रही है. अब अगर कमाई की बात करें, तो एक्टर की दूसरी पत्नी कमाई के मामले में उनकी एक्स-वाइफ के आस-पास भी नहीं हैं.

साउथ फिल्म इंडस्ट्री पर लंबे समय से राज कर रहीं सामंथा रुथ प्रभु ने हिंदी इंडस्ट्री में कदम रख लिया है. वो वरुण धवन के साथ सिटाडेल हनी बनी में नजर आई थीं. इस एक्शन सीरीज के लिए सामंथा ने 10 करोड़ रुपए की मोटी फीस ली थी. सामंथा अपनी हर फिल्म के लिए 3.5 से 4 करोड़ रुपए की फीस चार्ज करती हैं. पुष्पा द राइज में आइटम नंबर के लिए एक्ट्रेस ने 5 करोड़ की फीस ली थी. फिल्मों के साथ ही सामंथा रुथ प्रभु एड फिल्मों के जरिए भी काफी अच्छी कमाई करती हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सामंथा रुथ प्रभु 101 करोड़ की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं. नेटवर्थ की बात करें तो सामंथा एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला से 10 गुना ज्यादा कमाती हैं. लाइफस्टाइल एशिया की रिपोर्ट के मुताबिक सामंथा रुथ प्रभु 8 करोड़ के डुप्लेक्स अपार्टमेंट और 15 करोड़ के सी-फेसिंग अपार्टमेंट की मालकिन हैं.

Leave a Comment