शिल्पा शिरोडकर 90 के दशक में कई यादगार हिट फिल्मों का हिस्सा रहीं और उन्होंने अमिताभ बच्चन से लेकर रजनीकांत और गोविंदा तक के साथ काम किया।शिल्पा जहां एक्शन और सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में छाई रहीं, वहीं उन्हें काफी रिजेक्शन का भी सामना करना पड़ा।
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में शिल्पा ने शाहरुख खान के साथ ‘छैय्या छैय्या’ में काम करने का मौका क्यों और कैसे हाथ से निकल गया।उन्होंने कहा, ‘छैय्या छैय्या गाने को भला कौन छोड़ना चाहेगा, लेकिन हां, फराह खान इस गाने के साथ आई थीं।’शिल्पा ने कहा, ‘फराह ने कहा था कि वे इस गाने के लिए मेरे बारे में सोच रहे हैं, लेकिन फिर उन्हें लगा कि मैं बहुत मोटी हूं इसलिए उन्होंने मलाइका को चुना।’
उनका वजन की वजह से कभी करियर में दिक्कतें आईं? इसपर उन्होंने कहा था- मुझे याद नहीं कि मेरे वजन या फिर मैं जैसी दिखती थी.उसकी वजह से मेरी सक्सेस या फिर मुझे मेरे फैन्स से मिल रहे प्यार पर कोई असर हुआ।’
हमने एक साथ कई सारे प्रॉजेक्ट्स पर काम किए, कई शिफ्ट में दिन-रात काम करते, तो तब ये इशू नहीं था।’उन्होंने कहा कि साल 2003 में अगर डेब्यू करना होता तो मुझे नहीं लगता है कि काम मिलता भी।’जरा सोचिए, 90s में वो मुझे मोटी बुलाते थे, भगवान जाने अभी तो पता नहीं क्या-क्या कहते।’