सलमान खान इन दिनों दबंग रीलोडेड टूर पर है, जहां से ढेर सारी वीडियोज और तस्वीरें सामने आ रही हैं. इस टूर पर एक शानदार इवेंट होने वाला है, जिसकी शूटिंग जारी है और जल्द ही टीवी पर भी ये इवेंट टेलीकास्ट होगा. सलमान खान के साथ इस टूर पर ढेर सारे कलाकार हैं, जो स्टेज पर भाईजान संग डांस करते नजर आए हैं. इतना ही नहीं, इस इवेंट में सलमान खान के साथ एक कॉमेडियन भी गया है, जिसे भाईजान की मिमिक्री करना भारी पड़ा।
दरअसल, दंबग रीलोडेड टूर में सुनील ग्रोवर अपनी कॉमेडी से सबको हंसाने वाले हैं और इसका एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में सुनील ग्रोवर सलमान खान के अंदाज में स्टेज पर धमाकेदार एंट्री लेते हैं और फिर उनकी मिमिक्री करते हैं. वह ब्लैक सूट-बूट एक दम सलमान खान की तरह दिखने की कोशिश कर रहे हैं. वीडियो में सुनील ग्रोवर बोलते हुए दिख रहे हैं, ‘मैं ही असली वाला हूं.’ तभी सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा सुनील ग्रोवर से माइक लेते हुए कहते हैं, ‘भाई साहब यह सब छोड़ो और भाई का जैकेट दो. चलो भाई बुला रहे हैं.’ इसके बाद वहां मौजूद ऑडियंस जमकर ठहाके लगाती है.
शेरा की ये बात सुनकर सुनील ग्रोवर बोलते हैं, ‘शेरा पाजी क्या यार ऐसा थोड़ी होता है. पाजी आपको लोगों पर थोड़ा भरोसा करना चाहिए.’ इसके बाद सुनील ग्रोवर ऑडियंस से पूछते हैं कि क्या वह शेरा के लिए एक गाना प्ले कर सकते हैं. इसके जवाब में ऑडियंस की तरफ से भी ‘हां’ आता है. सोशल मीडिया पर सुनील ग्रोवर और शेरा का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. बता दें कि सुनील ग्रोवर कई बार कपिल शर्मा के शो में सलमान खान की मिमिक्री करते हुए देखे गए हैं. उन्हें हर बार फैंस ने पसंद किया है।