कौन थी शेखर कपूर की पहली पत्नी?क्यों की 30 साल छोटी लड़की से दूसरी शादी।

शेखर कपूर इंडस्ट्री का वो नाम, जिन्हें लोग उनकी फिल्मों से जानते हैं. ‘मासूम’, ‘मिस्टर इंडिया’ और ‘बैन्डिट क्वीन’ जैसी लाजवाब फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके ये हिंदी सिनेमा के वो डायरेक्टर हैं, जो जिन्होंने बतौर एक्टर भी काम किया. सिनेमा का बारिकियों को अच्छे से समझने वाले शेखर कपूर प्यार के मामले में गच्चा खा गए. एक बार नहीं दो बार शादी और दो नामी एक्ट्रेस के साथ ये रिलेशनशिप में भी रहे लेकिन आज 79 साल की उम्र में भी वो अकेले हैं.

शेखर कपूर आज ही के दिन 1945 में लाहौर में पैदा हुए थे. शेखर अपने जमाने के दिग्गज अभिनेता देवानंद के भांजे हैं. सिनेमाई खून तो रगों में शुरू से रहा. इसलिए वो अपने मामा के तरह की तरह फिल्मों में आना चाहते थे और ऐसा उन्होंने करके भी दिखाया. शेखर कपूर अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी लव लाइफ और शादियों के लेकर सुर्खियों में रहे.

शेखर बॉलीवुड के सबसे सफल फिल्म निर्माता और डायरेक्टर हैं. उनकी लव लाइफ भी किसी फिल्म से कम नहीं रही. शेखर कपूर की पहली पत्नी मेधा गुजराल थीं. लेकिन ये शादी एक दशक भी नहीं चल सकी. साल 1994 में दोनों ने तलाक लिया और अलग हो गए. तलाक के बाद मेधा ने कहा था कि उन दोनों की जिंदगी में कुछ ठीक नहीं चल रहा था इसलिए दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया. वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदर कुमार गुजराल की भतीजी थी, जो बाद में अनूप जलौटा की तीसरी पत्नी बनीं.

शादी टूटने के 5 साल बाद शेखर कपूर ने फिर से शादी की. इस बार उनका दिल खुद से 30 साल छोटी एक हसीना पर आया. शाहरुख खान की फिल्म ‘कभी हां कभी ना’ में नजर आईं सुचित्रा जब 19 साल की थी, तब दोनों का रिलेशनशिप शुरू हुआ था. साल 1999 में उन्होंने सुचित्रा से शादी की, जिसके बाद वह एक बेटी कावेरी के पेरेंट्स भी बने, लेकिन 7 जन्मों का ये रिश्ता सिर्फ 8 सालों में टूट गया.

साल 2007 में दोनों ने तलाक लिया और अलग हो गए. इस रिश्ते के टूटने के सालों बाद एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी थी और कहा था कि शेखर कपूर शादी के बाद कभी लॉयल नहीं रहे. वो उनसे लगातार बेवफाई करते रहे. सुचित्रा ने तलाक के बाद इसका इल्जाम एक्ट्रेस प्रीति जिंटा पर लगाया था. सुचित्रा ने एक इंटरव्यू में साफ तौर पर कहा कि शेखर और प्रीति का अफेयर चल रहा है, जिसकी वजह से उन दोनों की निजी जिंदगी में दूरियां आ गईं. हालांकि, सुचित्रा कृष्णमूर्ति के इन आरोपों को प्रीति जिंटा ने सिरे से खारिज कर दिया था. प्रीति ने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है. शेखर के साथ मेरा रिश्ता खास है. उनकी वजह से मैं इंडस्ट्री में आई. सुचित्रा ने जो आरोप लगाए हैं उसके बाद मैं इतना ही कह सकती हूं कि उनकी दिमागी हालत ठीक नहीं है.’

शेखर का नाम प्रीति जिंटा ही नहीं बल्कि दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी के साथ भी जुड़ा. शबाना और शेखर ने कई फिल्मों में साथ में काम किया है. कहा जाता है कि दोनों का अफेयर करीब नौ साल तक चला था. 2 शादी और 2 अफेयर होने के बाद भी आज ये नामी सितारा अकेले जिंदगी काट रहा है.

Leave a Comment