42 साल की एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला ने एक्टर पराग त्यागी से दूसरी शादी की थी. साल 2014 से दोनों साथ हैं. शादीशुदा लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं.अक्सर ही शेफाली पति संग रोमांटिक फोटोज अपलोड करती हैं. फैन्स भी दोनों को साथ देख खुश नजर आते हैं. शेफाली की शादी को 10 साल हो गए हैं, लेकिन इन्होंने बेबी प्लान नहीं किया.
पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में शेफाली ने बताया कि वो बच्चा अडॉप्ट करना चाहती हैं. एक्ट्रेस ने कहा- याद है मैंने तुझे थोड़े दिनों पहले ये बोला था कि मुझे पैसों की तंगी थी.मैं आज फॉर्चुनेट स्थिति में हूं. मेरे पास वो सबकुछ है जो मैं चाहती थी. हम अपना बच्चा कर सकते हैं. किसी भी दिन. मुझे लगता है कि दुनिया में बहुत बच्चे हैं. जिन्हें घर की जरूरत है, प्यार की जरूरत है.”
हम उस स्थिति में हैं जहां हम वो प्यार दे सकते हैं. मतलब अपने बच्चे को तो सब प्यार करते हैं. बड़ा वो होता है जो किसी और का बच्चा अपने घर में लाए.”और अडॉप्शन एक ऐसा निर्णय है, जिसमें आपके पति और परिवार का भी आपको सपोर्ट चाहिए होता है. ये एक स्ट्रॉन्ग निर्णय होता है.”
तो सभी इसके लिए तैयार हों, इसमें लंबा समय लगता है. नसीब में होगा हमारे घर में आने का तो वो आएगा. बाकी देखते हैं आगे क्या होता है.”