शरद शंकला उर्फे अब्दुल ने छोड़ा तारक महेता शो।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक ऐसा फैमिली शो है जिसे लगभग हर कोई पसंद करता है पिछले 16 सालों से दर्शकों को हंसा रहा यह शो कई बार विवादों में भी आया लेकिन इस शो के फैंस का प्यार शो के लिए नहीं बदला।

हालांकि शो से कुछ पुराने एक्टर्स ने विदा जरूर ले ली अब खबर आ रही है कि एक और एक्टर ने शो को अलविदा कह दिया है शो से विदा लेने वाले एक्टर के तौर पर शरद संकला का नाम सामने आ रहा है शरद शंक शो में अब्दुल का किरदार निभाते हैं अब्दुल शो के पहले एपिसोड से ही दर्शकों के साथ जुड़े हुए हैं शो में अब्दुल गोकुलधाम सोसाइटी के बाहर ही एक किराना शॉप चलाते हैं।

साथ ही वह सोसाइटी के भी छोटे-मोटे काम किया करते हैं ओटीटी प्ले के रिपोर्ट के मुताबिक शरद संकला ने मई 2024 को कुछ कारणों के चलते शो को छोड़ दिया था शो के लेटेस्ट एपिसोड में शरद शकला की गैर मौजूदगी के चलते यह अफवाह तेज हो गई है कि ने शो छोड़ दिया है हालांकि शरद की तरफ से या शो के मेकर्स की तरफ से इन खबरों की कोई पुष्टि नहीं की गई है।

हालांकि पिछले चार एपिसोड से अब्दुल यानी शरद शकला शो से गायब है शनिवार के एपिसोड में देखा गया कि माधवी कहती है कि अब्दुल का फोन नहीं लग रहा है और उसने शनिवार की शाम से अपनी दुकान नहीं खोली है गोकुलधाम सोसाइटी में इस वक्त हर कोई अब्दुल को लेकर परेशान है गोकुलधाम के सदस्यों का मानना है कि अब्दुल पर 50000 की उधार है।

Leave a Comment