बॉलीवुड से एक और बुरी खबर ए रही है मशहूर सीनरी एक्टर गोपी पेंडल का निधन हो गया है वो 78 साल के थे कल रात ही एक्ट्रेस सुलोचना लोट कर के निधन की खबर आई थी और अब गूफी पेंटल के निधन की खबर ने सबको तोड़ कर रख दिया है ।
पेंटल पिछले कई दोनों से मुंबई के अंधेरी में एक हॉस्पिटल में भारती थी उनके साथी कलाकार सुरेंद्र पाल ने निधन की पोस्ट की है आज शाम 4:00 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा जी वक्त गूफी की तबीयत बिगड़ी उसे वक्त वो फरीदाबाद में थे पहले उन्हें फरीदाबाद के एक हॉस्पिटल में एडमिट किया गया और फिर मुंबई लाया गया कल ही पेंटल के भतीजे ने बताया था की उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है।
लेकिन आज खबर आई की हृदय गति रुक जान की वजह से उनका निधन हो गया है गोपी पंडल को पहले ही दिल और किडनी की बीमारी थी गोपी बॉलीवुड से लेकर टीवी तक पर अपनी बेहतरीन और बेजोड़ अधिकारी के लिए जान जाते थे बी आर चोपड़ा के मशहूर ऐतिहासिक शो महाभारत में उन्होंने शकुनी मामा का रोल निभा था।
यह रोल अपने आप में एक मिसल बन गया गोपी पेशे से इंजीनियर थे लेकिन उनके भाई फिल्मों में कम किया करते थे और भाई को देखकर वो साल 1969 में मुंबई चले आए कम लोग जानते हैं की गोपी ने शुरुआती दोनों में मॉडलिंग की थी लेकिन इसके बाद वो असिस्टेंट डायरेक्टर बने साल 1975 में उन्होंने बॉलीवुड में कम रखा और इसी साल आईपीएल रफू चक्कर से अपने करियर की शुरुआत की।
इसके बाद वो देश प्रदेश सुहाग मैदान ए जंग और दवा जैसी फिल्मों में नजर आए टीवी सीरियसल में भी गूफी ने बेहतरीन कम किया महाभारत से लेकर ओम नमः शिवाय अकबर बीरबल और सीआईडी जैसे बड़े सीरियस में भी उन्होंने कम किया।
हाल ही में वो स्टार भारत के सीरियल जय कन्हैया लाल की में दिखे थे गोपी के निधन की खबर से इंडस्ट्री में शोक के लहर दौड़ गई है अब उनके अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही हैं।