बॉलीवुड की वो फिल्म जो 191 करोड़ की कमाई के बाद भी कहलाई फ्लॉप।

शाहरुख खान सालों से इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. उनकी कई फैंस बिना मूवी का ट्रेलर देखे भी फिल्म देखने चले जाते हैं. शाहरुख खान की लगभग हर मूवी एक नया रिकॉर्ड बनाती है. लेकिन किंग खान की भी कुछ फिल्में ऐसी हैं जो फ्लॉप हुई. ऐसी ही एक मूवी साल 2018 में रिलीज हुई थी, जिसका नाम है जीरो.

शाहरुख खान के अलावा फिल्म जीरो में अनुष्का शर्मा, कैटरीना कैफ दिखे. सलमान खान को भी कैमियो था. आनंद.एल.रॉय ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया था. प्रोड्यूसर गौरी खान थीं.200 करोड़ के बजट में जीरो मूवी को बनाया गया था. जमकर प्रमोशन हुए. लेकिन रिलीज के बाद मूवी 191 करोड़ ही कमा पाई. यानी बजट से भी 9 करोड़ कम. IMDb पर भी जीरो को 10 में से 5.2 रेटिंग मिली है. शाहरुख खान ने जीरो के बार 4 साल का ब्रेक भी लिया. फिर कमबैक किया. इसके बाद शाहरुख ने पठान, जवान और डंकी जैसे फिल्मों से दोबारा एक बार फैंस का दिल जीता.

वैरायटी को दिए इंटरव्यू में शाहरुख ने इस ब्रेक की वजह को फिल्मों का फ्लॉप होना नहीं बताया था. वो बस अपने काम को एंजॉय करता रहना चाहते हैं इसलिए अभिनेता ने कुछ समय काम से दूरी बनाई थी.जीरो में शाहरुख ने बउआ का रोल निभाया. बउआ एक बौना इंसान जिसकी उम्र 38 साल है. उनकी शादी नहीं होती. अनुष्का भी मूवी में सेरेब्रल पाल्सी नाम की बीमारी की पीड़िता आफिया को रोल निभाती हैं. वहीं, कैटरीना बनी हैं बबीता कुमारी जिससे बउआ को प्यार होता है.

Leave a Comment