फराह खान ने बताया शाहरुख खान के साथ फिल्म करने के बाद गिफ्ट में कार मिलती, ये 3 कारें मिल चुकीं

शाहरुख खान और फरा खान की दोस्ती इंडस्ट्री में मशहूर है दोनों 30 सालों से साथ काम कर रहे हैं दोनों ने हिंदी सिनेमा जगत को मैं हूं ना ओम शांति ओम और हैप्पी न्यू ईयर जैसी फिल्में दी हैं अब हाल ही में फराह खान ने बताया कि वह लोग जब साथ में कोई फिल्म बनाते हैं तो उसके बाद शाहरुख खान उन्हें कार गिफ्ट किया करते थे।

फरा ने कहा कि अब वह जल्द ही शाहरुख के साथ नई फिल्म बनाना चाहती हैं ताकि उन्हें फिर से नई कार गिफ्ट मिल सके एक्ट्रेस और कॉमेडियन अर्चना पूरण सिंह के ब्लॉग में फरा खान भी दिख रही हैं जहां वह हंसी के साथ फिल्मी जर्नी पर बात करती दिख रही हैं इसी वीडियो में जब फरा से पूछा गया कि अभी तक उन्हें किसी भी स्टार से सबसे बड़ा और महंगा गिफ्ट क्या मिला है तो उन्होंने शाहरुख खान का नाम लिया।

फराह ने कहा मैंने अपनी लाइफ का सबसे महंगा कोई गिफ्ट रिसीव किया है तो वह है कार जो मुझे शाहरुख खान ने गिफ्ट किया है उनके साथ बनाई हुई हर एक फिल्म के बाद शाहरुख मुझे कार गिफ्ट की अब मैं उनके साथ फिर से कोई फिल्म करना चाहती हूं क्योंकि मुझे कार चाहिए साल 2014 में हैप्पी न्यू ईयर के बाद शाहरुख खान ने फरा खान को शांति ओम से फरा ने दीपिका पादुकोन को को लॉन्च किया वो भी हिट रही हैप्पी न्यू ईयर को बहुत पोलराइजिंग रिव्यू भले मिले मगर यह फिल्म चल निकली फरा ने कई इंटरव्यू में इस बात का जिक्र भी किया है कि शाहरुख से उनकी दोस्ती बहुत गहरी है जिंदगी के कई उतार चढ़ाव में शाहरुख उनके साथ खड़े रहे।

खैर शाहरुख खान की बात करें तो साल 2023 में उनकी तीन फिल्में आई पठान जवान और डंकी तीनों हिट अब वह अपनी अगली फिल्म पर काम करने जा रहे हैं जिसका नाम होगा किंग कई महीनों से इसकी चर्चा हो रही है पहले इस फिल्म को जय घोष डायरेक्ट करने वाले थे मगर अब बताया जा रहा है कि इस मूवी को अब सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट करेंगे जो इससे पहले शाहरुख खान के साथ पठान बना चुके हैं किंग में शाहरुख खान की बेटी सुहाना भी होंगी।

Leave a Comment