[संगीत] करणवीर मेहरा के सिर सजा बिग बॉस 18 के विजेता का ताज सिस्टम को फेल कर हर वोटिंग ट्रेंड को तोड़ करणवीर ले उड़े जीत का खिताब विवेंदी सेना रजत दलाल अविनाश मिश्रा चुम दरांगा सिंह सबको हराकर खतरों के खिलाड़ी करणवीर मेहरा बने बिग बॉस के घर का सरताज जी हां आखिरकार बिग बॉस के 18वें सीजन के 15 हफ्तों के सफर का द एंड हुआ और हमें मिल गया बिग बॉस 18 का विजेता 22 कंटेस्टेंट्स को पछाड़कर और टॉप फाइव की रेस जीतकर खतरों के खिलाड़ी करणवीर मेहरा बन गए हैं।
बिग बॉस 18 के सबसे बड़े बाजीगर रविवार 19 जनवरी को बिग बॉस 18 का ग्रेट ग्रैंड फिनाले हुआ जो कि 6 घंटे से ज्यादा लंबा चला शाम 6:00 बजे से शुरू हुए सुपर फिनाले में सीजन के टॉप सिक्स कंटेस्टेंट्स करणवीर मेहरा विव्य सेना दलाल अविनाश मिश्रा चुम द रांग और ईशा सिंह के बीच बिग बॉस 18 के विनर की ट्रॉफी अपने नाम करने की जंग छेड़ी थी इस कांटे की टक्कर में कलर्स के लाडले विवियन डिसेना को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था।
तो वही यूट्यूब रजत दलाल पर भी जीत का दाव लगा था लेकिन इन सभी को हराकर करणवीर मेहरा बने टाइम के तांडव के बॉस और घर ले गए हैं बिग बॉस के 18वें सीजन की विजेता की ट्रॉफी विनर्स ट्रॉफी के साथ ही करण को ₹ लाख की प्राइज मनी भी इनाम में मिली है बात करें बीती रात हुए ग्रैंड फिनाले की तो इस रेस में भारी उठा पठक देखने को मिली थी टॉप सिक्स खिलाड़ियों में सबसे पहले खूबसूरत एक्ट्रेस ईशा सिंह एलिमिनेट हुई ईशा टॉप फाइव कंटेस्टेंट्स में जगह नहीं बना पाई और फिनाले में सबसे पहले घर से बेघर हो गई ईशा के बाद घर से बाहर आने का अगला नंबर चुम दरांगा रहा करणवीर मेहरा के साथ रोमांटिक एंगल के चलते चुम ने घर के बाहर खूब पब्लिसिटी बटोरी थी।
हालांकि चुम टॉप थ्री तक नहीं पहुंच पाई पांचवें नंबर पर ही चुम का शो से पत्ता कट गया अगला नंबर शो के एंग्री मैन टीवी एक्टर अविनाश मिश्रा का रहा अविनाश को उनके अग्रेसिव नेचर के चलते खूब ट्रॉल किया जा रहा था विवेन को धोखा देने की वजह से भी अविनाश की काफी फजीहत हुई थी अविनाश चौथे नंबर पर घर से बेघर हुए इसके बाद साफ हो गया कि फिनाले की यह जंग शो के तीन सबसे दमदार खिलाड़ियों करणवीर मेहरा रजत दलाल और विवियन डिसेना के बीच होगी शाम तक जारी वोटिंग ट्रेंड्स में यूटर रजत दलाल को विजेता बताया जा रहा था हालांकि फैंस की उम्मीदों को झटका उस वक्त लगा जब तीसरे नंबर पर रजत दलाल के नाम का ऐलान किया गया रजत दलाल सेकंड रनर अप बनकर शो से बाहर निकले और फिर आई वो घड़ी जब विव्य द्र सेना और करणवीर मेहरा में से तय किया जाना था।
बिग बॉस के विनर का नाम और इस जंग में बिग बॉस के लाडले विवियन को को हराकर विजेता बन गए खतरों के खिलाड़ी के विनर रह चुके करणवीर मेहरा सलमान खान ने करण का हाथ उठाकर विजेता का ऐलान किया बता दें कि करण के लिए यह जीत इसलिए भी खास है क्योंकि सिद्धार्थ शुक्ला के बाद करणवीर मेहरा दूसरे ऐसे शख्स हैं जिन्होंने कलर्स के ही स्टंट बेस्ड शो खतरों के खिलाड़ी के साथ-साथ बिग बॉस के विजेता की ट्रॉफी भी जीती है।
अपनी इस जीत के लिए करण ने तमाम फैंस का शुक्रिया अदा किया तो वहीं करण ने अपनी यह ट्रॉफी अपने पिता को डेडिकेट की जिनका ग्रैंड फिनाले के दिन ही जन्मदिन था बिग बॉस के घर के अंदर करणवीर का यह सफर काफी उतार चढ़ाव भरा रहा करण की निजी जिंदगी की भी धजिया उड़ी करण की पहली दोनों शादियों का टूटना घर के अंदर चुम के साथ उनका रोमांटिक रिश्ता कई वजों से करण ने हेट कमेंट्स झेले लेकिन तमाम विवादों से निकलकर करण वीर मेहरा बने बिग बॉस 18 के विजेता।