नहीं रहे भोजपुरी एक्टर सुदीप पांडे बीमारी ने ली एक्टर की जान शादीशुदा लाइफ में चल रही थी टेंशन मुश्किल दौर का सामना कर रहे थे एक्टर कम उम्र में बीवी और दो बेटियों को अकेला कर छोड़ गए हैं दुनिया साल 2025 ने अब अपनी पहली बुरी खबर भी सुना दी है भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने एक्टर सुदीप पांडे का निधन हो गया है लाखों लोगों के दिलों में बसने वाले सुदीप को दिल का दौरा ही सबसे दूर ले गया है अपने 30 में ही सुदीप हमेशा-हमेशा के लिए इस दुनिया को छोड़कर चले गए हैं।
15 जनवरी बुधवार की सुबह सुदीप का निधन हुआ है जानकारी के मुताबिक सुदीप को दिल की तकलीफ आया था उन्हें अस्पताल में भी भर्ती किया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया दिवंगत एक्टर के परिवार का कहना है कि बुधवार को हार्ट अटैक पड़ने के कारण सुदीप का निधन हुआ यह हादसा सुबह 11:00 बजे के आसपास हुआ था वहीं यह बातें भी सामने आई कि सुदीप बेहद मुश्किल भरे वक्त का सामना कर रहे थे पांडे के एक दोस्त ने बताया कि वह काफी परेशानियों से भी जोझ रहे थे उन्होंने एक फिल्म बनाई थी जिसका नाम विक्टर था यह फिल्म फ्लॉप रही।
ऐसे में सुदीप का सारा पैसा डूब गया और वह कर्ज में आ गए इसी वजह से उनकी शादीशुदा लाइफ में भी टेंशन बन गई काम पैसे के साथ-साथ सुदीप निज जिंदगी में भी तनाव का सामना कर रहे थे यहां बात सुदीप के करियर की करें तो भोजपुरी इंडस्ट्री में उन्होंने कम समय में ही अपनी एक अलग पहचान बना ली थी पहले वो एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हुआ करते थे लेकिन एक्टिंग करने के जुनून में उन्होंने प्राइवेट नौकरी छोड़कर इंडस्ट्री में अपने कदम रखे थे।
सुदीप की पहली फिल्म भोजपुरिया भैया थी जो कि साल 2007 में आई थी इसके बाद उन्होंने मसीहा बाबू हमार संगी बजरंगबली भोजपुरिया दरोगा हमार ललकार हम हैं धर्म योद्धा खूनी दंगल धरती का बेटा और हमार संगी बजरंगबली जैसी फिल्मों में काम किया सुदीप ने कई फिल्मों को प्रोड्यूस भी किया था एक्टिंग के अलावा सुदीप राजनीति का भी हिस्सा थे बिहार विधानसभा चुनाव के वक्त एक्टर ने एनसीपी जॉइन की थी।
वह बिहार टूरिज्म के ब्रांड एंबेसडर भी थे एक्टर के नाम कई सारे अवार्ड भी थे आपको बता दें कि सुदीप पांडे के पिता उपेंद्र पांडे प्रोफेसर रह चुके हैं दो भाइयों में बड़े सुदीप मुंबई में रहते थे बुधवार को उनके निधन की खबर टिकारी पहुंचाई गई सुदीप पांडे पहले मुंबई के अंधेरी में रहते थे लेकिन इन दिनों वह तलोजा में रहने लगे अब उनकी निधन वाकई नेचुरल है यह मामला कुछ और है यह तो जांच के बाद ही सामने आएगा बहरहाल सुदीप के निधन की अचानक से आई इस दुखद खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में मातम पसर गया है सुदीप पांडे अपने पीछे पत्नी और दो बेटियों को अकेला छोड़ गए हैं।